किसने क्या कहा: चेन्नई से छीने घरेलू मुकाबलों से मायूस हुए टीम के खिलाड़ी फाफ ड्यू प्लेसी से लेकर शेन वाटसन तक ने व्यक्त की प्रतिक्रिया, भावुक हो उठे सुरेश रैना 1

इण्डियन प्रीमियर लीग में दो साल बाद वापसी करने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के फैन्सों के लिए उस वक्त एक बुरी खबर सामने आयी,जब इस सीजन में उनके होम ग्राउंड में खेले जाने वाले सभी मैचों को बाहर शिफ्ट कर दिया गया।

सीएसके के फैन्सों के लिए आयी बुरी खबर

Advertisment
Advertisment

किसने क्या कहा: चेन्नई से छीने घरेलू मुकाबलों से मायूस हुए टीम के खिलाड़ी फाफ ड्यू प्लेसी से लेकर शेन वाटसन तक ने व्यक्त की प्रतिक्रिया, भावुक हो उठे सुरेश रैना 2

गौरतलब है कि तमिलनाडु में कावेरी जल विवाद को लेकर चल रहे प्रदर्शन के मद्देनजर चेन्नई में होने वाले सारे मैच पुणे शिफ्ट कर दिए गए। ऐसे में अब कम से कम इस सीजन के आईपीएल के कोई भी मैच चेन्नई में खेलते हुए नहीं मिंलेगे।

पिछले दिनों चेपक क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा मैदान पर जूते फेंके जाने की घटना सामने आयी थी,जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से यह बड़ा फैसला लिया गया है।

होम ग्राउंड में न खेल पाने की कसक इन खिलाड़ियों को

Advertisment
Advertisment

किसने क्या कहा: चेन्नई से छीने घरेलू मुकाबलों से मायूस हुए टीम के खिलाड़ी फाफ ड्यू प्लेसी से लेकर शेन वाटसन तक ने व्यक्त की प्रतिक्रिया, भावुक हो उठे सुरेश रैना 3

सीएसके टीम के प्लेयर वाॅटसन ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर चेन्नई के ग्राउंड में न खेल पाने को लेकर दुखी जताते हुए कहा कि,

“इस बात से काफी दुखी हो कि हमारी चेन्नई टीम और उनके फैन्स फिर से इस सीजन में चेन्नई में आईपीएल मैच नहीं देख पाएंगे। आखिरी मैच में यहां का माहौल काफी अच्छा था। आशा करता हूं तमिलनाड़ु का माहौल बेहद जल्दी ठीक हो जाएगा।”

फाफ डु प्लेसिस ने भी दिखायी अपनी दिल्लगी

किसने क्या कहा: चेन्नई से छीने घरेलू मुकाबलों से मायूस हुए टीम के खिलाड़ी फाफ ड्यू प्लेसी से लेकर शेन वाटसन तक ने व्यक्त की प्रतिक्रिया, भावुक हो उठे सुरेश रैना 4

आखिरी मैच के दौरान फाफ डु प्लेसिस के पास कुछ प्रॅदर्शनकारियों ने जूते फेंके थे,जिसको लेकर उन्होंने अपने हाथों में लेकर इस घटना पर निराशा जताई थी. हालांकि अब वे भी अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर अपने होम ग्राउंड में मैच नहीं खेल पाने का अफसोस जताया।

माफी मांग रहे सीएसके के फैन्स

https://twitter.com/thisisNethes/status/984251295778332672

https://twitter.com/im_tekur/status/984250876440166400