महेंद्र सिंह धोनी नहीं बल्कि इस खिलाड़ी ने बदल दी कोहली की तकदीर 1

भारत और बांग्लादेश के बीच एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने अपना दबदबा मैच पर बरक़रार रखा और विराट कोहली के दोहरे शतक और रिद्धिमान साहा के शतक के दम पर पहली पारी में 687 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया.

मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने कई रिकार्ड्स बनाये, जिसमे सबसे बड़ा रिकॉर्ड रहा टीम के कप्तान, विराट कोहली के नाम. क्रिकेट इतिहास के कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी बने, जिनके नाम लगातार चार टेस्ट सीरीज में चार दोहरे शतक है.विडियो : जब धोनी ने एक बार फिर डीआरएस को बना दिया धोनी रिव्यू सिस्टम

Advertisment
Advertisment

अपनी इस पारी के बीच कोहली को एक समय अंपायर ने आउट करार भी दिया था, लेकिन कोहली ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े साहा से पूछा और रिव्यू लिया, जिसके बाद उन्हें नॉट आउट करार दिया गया.

दूसरे दिन के खेल के बाद साहा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा,

“जब उन्हें पहली बार आउट दिया गया, उस समय मैंने उनसे कहा, कि आपने गेंद काफी आगे खेली है और गेंद काफी टर्न भी हो रहा है, इसलिए उन्होंने रिव्यू लिया और वो नॉट आउट करार दिए गए. जब कोहली के खिलाफ दूसरी बार अपील हुई, तो उस समय मैंने उनसे कहा, कि शायद गेंद का इम्पैक्ट ऑफ स्टंप के बाहर हो सकता है, इस पर कोहली को भी थोड़ा शक था, तो इसलिए उन्होंने रिव्यू नहीं लिया और टीम के लिए बचाकर रखना ठीक समझा.”

कोहली दोहरा शतक लगाने के ठीक बाद तैजुल इस्लाम की गेंद पर आउट हुए, लेकिन मैच में इस समय बांग्लादेश काफी पिछड़ चूका है और अब मैच बचाना उनके लिए काफी मुश्किल साबित हो सकता है.केवल विराट कोहली ही नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी के साथ भी रिलेशनशिप में रह चुकी है अनुष्का शर्मा

Advertisment
Advertisment

यहाँ देखें उस निर्णय का विडियो :

दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक बांग्लादेश का स्कोर 41 रन है और बंग्लादेश का विकेट गुर चूका है.

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...