लंका के खिलाफ शतक लगाने जो रूट के दीवाने हुए सहवाग और गांगुली, कुछ इस तरह की तारीफ 1

श्रीलंक और इंग्लैंड के बीच इस समय टेस्ट सीरीज चल रही है. इस टेस्ट सीरीज के दुसरे मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने यादगार शतक बनाया. उनके शतक की वजह से इंग्लैंड इस समय मजबूत हालात में है. रूट ने श्रीलंका के खिलाफ 124 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी की वजह से भारत के महान बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग और सौरव गांगुली भी काफी ज्यादा प्रभावित हुए है और उन्होंने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की है.

रूट के शतक से इंग्लैंड मजबूत  

Advertisment
Advertisment

कप्तान जो रूट (124) के करियर के 15वें शतक से इंग्लैंड ने यहां पल्लेकल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को अपनी दूसरी पारी में नौ विकेट पर 324 रन का स्कोर बना लिया. इंग्लैंड के पास अब तक 278 रन की बढ़त हो चुकी है जबकि उसका एक विकेट शेष है.

इंग्लैंड ने पहली पारी में 290 रन बनाए थे और उसने श्रीलंका को उसकी पहली पारी में 336 रन पर ऑलआउट कर दिया था. इंग्लैंड की टीम इस तरह पहली पारी के आधार पर 46 रन से पीछे थी.श्रीलंका की ओर से अकिला धनंयज ने छह, दिलरुवान परेरा ने दो और मलिंदा पुष्पकुमारा ने अब तक एक विकेट हासिल किए हैं.

सौरव और सहवाग भी हुए दीवाने 

Advertisment
Advertisment

सहवाग और सौरव गांगुली भी रूट के शतक की तारीफ किये बिना नही रह पाए और उन्होंने भी सोशल मीडिया पर रूट की तारीफ की. सहवाग ने अपने ट्विटर लिखा जो रूट ने बेहद यादगार शतक लगाया है.

गांगुली भी रूट के शतक से काफी ज्यादा प्रभावित नज़र आए. इस दौरान उन्होंने ट्वीट किया कि रूट ने क्या प्रदर्शन किया है. टर्निंग विकेट पर पर ये सबसे बेस्ट शतकों में से एक है.

आप को बता दें कि बतौर कप्‍तान रूट इंग्‍लैंड की ओर से एशिया में टेस्‍ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले 11वें कप्‍तान बन गए हैं. उनसे पहले टेड डेक्‍सटर, कोलिन कोड्रे, टोनी लुइस, टोनी ग्रेग, डेविड गॉवर, नासिर हुसैन, माइकल वॉन, मार्कस ट्रेस्‍कोथिक, केविन पीटरसन, एलिस्‍टर कुक शतक लगा चुके हैं.