धोनी ने तो नहीं दी हरमनप्रीत कौर को शुभकामनाएँ, लेकिन इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने हरमनप्रीत को फाइनल से पहले भेजा खास संदेश 1

इंग्लैंड में चल रहे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी बल्लेबाज़ी से सब को दीवाना बनाने वाली हरमनप्रीत कौर को सहवाग ने फाइनल के लिए बधाई दी हैं.

सहवाग ने ट्वीट कर दी बधाई 

Advertisment
Advertisment

सहवाग ने फाइनल मैच से पहले हरमनप्रीत कौर को बधाई देते हुए ट्वीट किया कि आप को और टीम को खेलते हुए देखना मेरा लिए हमेशा से सम्मान की बात रही है. 23 जुलाई को होने वाले फाइनल मैच के लिए शुभकामनाएँ ! चक दे इंडिया !

2005 के बाद पहली बार फाइनल में बनाई है जगह 

धोनी ने तो नहीं दी हरमनप्रीत कौर को शुभकामनाएँ, लेकिन इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने हरमनप्रीत को फाइनल से पहले भेजा खास संदेश 2

Advertisment
Advertisment

किसने क्या कहा: 12 सालो बाद आईसीसी विश्वकप फाइनल में पहुँचने के बाद सहवाग, चोपड़ा, हरभजन और इशांत समेत दिग्गजों ने बांधे भारतीय टीम की तारीफों के पूल

भारत ने 2005 के वर्ल्ड कप के बाद पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई हैं. 2005 के वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

ऑस्ट्रेलिया को ही हरकर फाइनल में बनाई है जगह 

भारत ने इंग्लैंड में हो रहें है वर्ल्ड कपके सेमी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा कर ही फाइनल में जगह बनाई हैं. भारत को मिली इस जीत की सूत्रधार हरमनप्रीत रही हैं. हरमनप्रीत ने सिर्फ 115 गेंदों में 171 रन की विस्फोटक पारी खेली थी. उनकी इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड भी मिला था.

मिताली राज है आखिरी वर्ल्ड कप 

धोनी ने तो नहीं दी हरमनप्रीत कौर को शुभकामनाएँ, लेकिन इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने हरमनप्रीत को फाइनल से पहले भेजा खास संदेश 3
photo credit : Getty images

इशांत शर्मा ने बाँधे वीरेंद्र सहवाग के तारीफों के पूल, बताया कैसे 2007 में ऑस्ट्रेलिया के 3 बड़े बल्लेबाजो को सहवाग के साथ मिलकर भेजा पवेलियन

सेमीफाइनल में जगह बनाने के बाद मिताली राज ने अपने भविष्य को लेकर बात करते हुए कहा था कि ये उनका आखिरी वर्ल्ड कप हैं. ऐसे में टीम उन्हें वर्ल्ड कप विजेता के रूप के विदाई देना चाहेगी.

23 जुलाई को है मैच 

महिला वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 23 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा. भारत का सामना इंग्लैंड से होगा. भारत फाइनल में पहली बार वर्ल्ड कप जीतने की कोशिश करेगा.