SAvIND: सेंचुरियन में मिली हार के बाद सैयामी खेर को भी आया गुस्सा, सोशल मीडिया पर बताया टीम इंडिया की हार का कारण 1

बुधवार, 17 जनवरी का दिन भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए एक सबसे बुरे दिनों में से एक रहा… दक्षिण अफ्रीका के साथ सेंचुरियन में खेले जा रहे ‘फ्रीडम सीरीज 2018‘ के दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 135 से मिली करारी और शर्मनाक हार का मुहं देखना पड़ा.

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि टीम इंडिया केपटाउन टेस्ट भी 72 रनों से हार गयी थी और सेंचुरियन टेस्ट हारने के साथ विराट एंड कंपनी का साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने के सपना भी टूट गया और टीम सिर्फ दूसरा टेस्ट ही नहीं हारी, बल्कि टेस्ट सीरीज में भी अपने हाथों से गवां बैठी.

Advertisment
Advertisment

सैयामी ने उड़ाया मजाक 

SAvIND: सेंचुरियन में मिली हार के बाद सैयामी खेर को भी आया गुस्सा, सोशल मीडिया पर बताया टीम इंडिया की हार का कारण 2

भारतीय टीम की इस बड़ी और निराशाजनक हार के बाद क्रिकेट के तमाम जानकार और खेल प्रेमी खासे नाराज और आक्रोश में नजर आ रहे हैं. मौजूदा समय में सभी की जुबान पर टीम इंडिया की आलोचनाएं और बुराइयाँ ही सुनने को मिल रही हैं. कई लोग तो टीम इंडिया का मजाक उड़ाने से भी बाज नहीं आ रहे.

बॉलीवुड अभिनेत्री सैयामी खेर का क्रिकेट प्रेम भी किसी से छिपा नहीं हैं… यह बात सभी लोग बहुत ही अच्छे से जानते हैं, कि सैयामी खेर क्रिकेट की कितनी बड़ी फैन हैं और जब सेंचुरियन में टीम इंडिया की हार के बाद आम खेल प्रेमियों की ठेस पहुंची, तो सैयामी को भी यह हार रास नहीं आई.

Advertisment
Advertisment

ट्वीट कर कही बड़ी बात 

SAvIND: सेंचुरियन में मिली हार के बाद सैयामी खेर को भी आया गुस्सा, सोशल मीडिया पर बताया टीम इंडिया की हार का कारण 3

सैयामी खेर ने टीम इंडिया के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, कि

”मैं टीम के सभी खिलाड़ियों को यही सलाह दूंगी, कि वह ज्यादा से ज्यादा साउथ अफ्रीका में प्रैक्टिस पर ध्यान दे… ना कि श्रीलंकन सीरीज पर… आउटसाइड द ऑफ़ स्टंप वाली गेंदों ने टीम को काफी परेशान किया और मैच में हुए रन आउट्स टीम की हार का एक बड़ा और अहम कारण रहे…”

जो भी सैयामी ने कहा, उसे गलत नहीं कहा जा सकता… टीम इंडिया के बल्लेबाज अफ्रीकी गेंदबाजो के सामने एकदम लाचार और बेबस नजर आये. इतना ही नहीं मैच की दोनों पारियों में चेतेश्वर पुजारा बहुत ही नाजुक समय पर रन आउट हुए जो टीम इंडिया की हार का एक बड़ा कारण बनकर सामने आये.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.