साक्षी ने बताया बैडरूम तक पहुंच चुका है धोनी का पबजी, नींद में भी करते हैं उसकी बातें 1

कोरोना वायरस के चलते क्रिकेट कार्यक्रमों पर विराम लगा हुआ है. इसके चलते सभी क्रिकेटर्स सोशल मीडिया के जरिए फैंस व साथी खिलाड़ी से जुड़ रहे हैं. इस बीच महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ पहली बार इंस्टाग्राम पर लाइव चैट की. इस दौरान साक्षी ने धोनी से जुड़ी कई मजेदार बातें बताई. साथ ही एमएस के पबजी लव का भी खुलासा किया कि अब पबजी ने बैडरूम पर भी कब्जा कर लिया है.

धोनी को स्ट्रेस से दूर रखता है पबजी

पबजी

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी पबजी लवर हैं. वह घंटों पबजी पर टाइम स्पैंड करना काफी पसंद करते हैं. एमएस भी टीम इंडिया के उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं. माही को वीडियो गेम खेलना काफी पसंद है. साक्षी ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट करते हुए कहा,

 “वीडियो गेम उनके लिए तनाव खत्म करने का एक हथियार है. धोनी का दिमाग हमेशा सोचता रहता है और वह आराम नहीं करता है.

ऐसे में ठीक है कि वीडियो गेम उन्हें स्ट्रेस से दूर रखता है. इसीलिए बेडरूम में धोनी जब भी पबजी खेलते हैं तो उन्‍हें धोनी को देखकर गुस्‍सा नहीं आता. ”

बेडरूम में भी पबजी ने जमा लिया है कब्जा

आपने यदि आपके घर में भी कोई पबजी खेलता होगा, तो आपने देखा ही होगा कि वह इंसान गेम में बिल्कुल खो जाता है और लगातार फोन पर बातें करता रहता है. दिन हो या रात कभी इस गेम को खेलते वक्त वही जुनून नजर आता है. ऐसा ही कुछ धोनी के साथ भी है. इस बारे में साक्षी ने कहा,

”अब पबजी ने उनके बेडरूम में भी अपना कब्जा जमा लिया है. वह वीडियो गेम में इतने खो जाते हैं कि मुझसे बात कर रहे होते, फिर अचानकर हेडफोन लगाकर दूसरे लोगों से बात करने लगते हैं. वीडियो गेम का यह हाल है कि इन दिनों धोनी नींद में पबजी को लेकर बात करते हैं.”

धोनी के तीन यादगार लम्‍हें

धोनी

टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारत को 3 आईसीसी खिताब जिताए हैं. इसके लिए उन्हें भी कई सम्मान मिले हैं. अब इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान जब एमएस के 3 यादगार पलों के बारे में पूछा गया तो साक्षी ने बताया,

Advertisment
Advertisment

जब उन्‍हें पद्म भूषण, लेफ्टिनेंट कर्नल का सम्‍मान मिला. इसके अलवा 2011 वर्ल्‍ड कप भी उनकी खूबसूतर यादों में शुमार है.

आपको बता दें, क्रिकेट के अलावा इंडियन आर्मी के लिए भी धोनी के मन में काफी प्यार है और वह विश्व कप 2019 के बाद कुछ दिनों के लिए अपनी पटालियन के साथ रहने भी गए थे.