पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने शुभमन गिल के प्रदर्शन पर उठाए सवाल, दे डाली ये नसीहत
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने शुभमन गिल के प्रदर्शन पर उठाए सवाल, दे डाली ये नसीहत

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) अपनी गलती की वजह से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 312 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की. हालाँकि, इस मुकाबले में शुभमन गिल ने भारत के लिए छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली. इसी बीच, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट ने शुभमन गिल को सलाह दी है.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने Shubman Gill को दी सलाह

Salman Butt On Shubman Gill
Salman Butt On Shubman Gill

दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) 43 रन की पारी खेल कर आउट हो गए. उन्हें एक अच्छी शुरुआत मिली थी, जिसे वह बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे. वह स्कूप शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. वहीं, गिल की बल्लेबाजी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट का मानना है कि युवा खिलाड़ी को अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की जरूरत है. सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

”शुभमन गिल ने अच्छा खेला है। लेकिन एक बार फिर उन्होंने सेट होने के बाद अपना विकेट गंवाया। वह अब ये बार- बार कर रहे हैं। जबकि वह बहुत अच्छा खेलता है, मुझे लगता है कि उसे आगे बढ़ने और बड़ा स्कोर करने की जरूरत है क्योंकि उसके पास टैलेंट है।”

‘भारत के पास एक मजबूत बेंच स्ट्रेंथ है’-सलमान बट

Salman Butt On Shubman Gill

उन्होंने आगे कहा,

”भारत के पास एक मजबूत बेंच स्ट्रेंथ है। वे विकास के चरण से गुजर रहे हैं और उनके खिलाड़ियों का पूल लगातार बढ़ रहा है। कई बड़े नाम न होने पर भी हम टीम में ज्यादा अंतर नहीं देख सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि टीम प्रबंधन लगातार मौके दे रहा है और खिलाड़ी मौको को भुना रहे हैं।”

बता दें कि शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अब तक खेले गए छह वनडे मैचों में केवल एक बार अर्धशतक बनाया है. ऐसे में, आगामी 27 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले तीसरे वनडे मैच में फैंस को उनसे एक अच्छी और बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer