sam curran shows interest in ipl

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड को जीत दिलाने में केवल बेन स्टोक्स की टिकाऊ पारी ने ही नहीं बल्कि युवा गेंदबाज सैम कुरेन (Sam Curran) की आक्रमक गेंदबाजी ने भी अहम भूमिका निभाई थी।

उनकी गेंदबाजी के दम पर ही पाकिस्तान की टीम 140 का आंकड़ा भी पार करने में कामयाब नहीं हो पायी और 20 ओवर में 137 ही बना सकी। इंग्लैंड को दूसरी बार खिताब जीताने में कामयाब रहे सैम कुरेन (Sam Curran) ने आईपीएल के नये सीजन में भी दिलचस्पी दिखाई है।

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड कप जीतान के बाद दिखाई IPL में दिलचस्पी

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रविवार 13 नवंबर को खेले गये टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में सैम कुरेन (Sam Curran) की गेंदबाजी के दम पर ही इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 137 के स्कोर पर रोकने में कामयाब रही।

इस मुकाबले में उन्होंने आक्रमक गेंदबाजी करते हुए 3 की इकोनॉमी रेट से 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट चटकाये थे। इस शानदार प्रदर्शन के बाद अब उन्होंने आईपीएल 2023 में खेलने की दिलचस्पी दिखाई है। दरअसल सैम कुरेन (Sam Curran) ने खुद ही इस बात का खुलासा किया है।

खुद किया खुलासा

Sam Curran
Sam Curran

 टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आक्रमक गेंदबाजी करने के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम कुरेन (Sam Curran) ने मीडिया से बातचीत करते हुए आईपीएल के नये सीजन में खेलने की बात करते हुए कहा-

“भाग्यवश, मैं जल्द ही आईपीएल में वापसी करूंगा।”

https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1591831954046992385?s=20&t=cCVsRUC8dLkSpPSzKfwwXg

इसमें कोई संदेह नहीं है कि सैम कुरेन (Sam Curran) को उनकी गेंदबाजी देखने के बाद फ्रेंचाइजी दिलचस्पी न दिखाये। बता दें कि कुर्रान ने साल 2021 में आखिरी बार आईपीएल खेला था, जिसमें उन्होंने 9 मैचों में 9.93 की इकोनॉमी रेट के साथ गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट चटकाये थे। आईपीएल 2022 में वो किसी भी टीम का हिस्सा नहीं थे।

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप में बरपाया कहर

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के केवल फाइनल मुकाबले में ही नहीं बल्कि पूरे टूर्नामेंट में ही सैम कुरेन (Sam Curran) ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 6 मुकाबलों में 11.38 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट चटकाये थे। इसी के साथ वो टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वनिंदु हसरंगा (15) के बाद सैम कुरेन (Sam Curran) दूसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं।