पहले प्रीटी जिंटा को लगाया 18.5 करोड़ का चूना, अब तूफानी 68 रन ठोक अभिनेत्री के जख्मों पर छिड़का नमक 1

सैम करन: आईपीएल का मैच अपने आखिरी पड़ाव मे आ चुका है और कुछ दिनों बाद आईपीएल 2023 के विजेता के नामों की घोषणा कर दी जाएगी। वहीं आईपीएल के मिनी ऑक्शन मे सबसे महंगा खिलाड़ी बने सैम करन जिन्हे पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ के भारी भड़कम रकम देकर टीम मे शामिल किया था।

वो आईपीएल मे कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन जैसे ही अपने स्वदेश लौटे वैसे ही उनका बल्ला फॉर्म मे आ गया। आईपीएल के सभी ओवरसीज खिलाड़ी जिनकी टीम प्लेऑफ से बाहर है वो सब अपने देश लौट चुके है। उन्ही मे से सैम करन भी अपने देश इंग्लैंड लौट कर वाईटैलिटी टी20 ब्लास्ट मे अपने बल्ले से गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे है।

वाईटैलिटी टी20 ब्लास्ट मे सैम करन ने बल्ले से बरसाई आग

पहले प्रीटी जिंटा को लगाया 18.5 करोड़ का चूना, अब तूफानी 68 रन ठोक अभिनेत्री के जख्मों पर छिड़का नमक 2

इन दिनों इंग्लैंड मे वाईटैलिटी टी20 ब्लास्ट खेला जा रहा है। जिसमे सर्रे और मिडलसेक्स टीम के बीच लॉर्ड्स के मैदान मे शानदार मैच खेला गया। इस मैच मे सर्रे टीम के कप्तान ने अपने बल्ले से कप्तानी पारी खेली है। टॉस जीत कर पहले कप्तान सैम करन ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि मैच मे सर्रे टीम कि शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही। शुरुआती कुछ ओवर मे ही 68 रनों पर टीम के दो विकेट गिर चुके थे।

फिर टीम के कप्तान सैम करन बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए और अपने भाई टॉम करन के साथ 118 रनों की  साझेदारी निभाई। सैम अपने इस पारी मे 47 गेंदो का सामना करते हुए 68 रनों कि शानदार पारी खेली जबकि उनके भाई टॉम करन ने 33 गेंदों पर 8 चौके की मदद से 50 रनों की पारी खेल डाली।

सर्रे के 200 रनों का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरी मिडलसेक्स की शुरुआत भी कुछ अच्छी नहीं रही और जहां सर्रे टीम के 68 रन पर दो विकेट गिरे थे वहीं मिडलसेक्स टीम के 27 रनों पर ही दो विकेट जा चुके थे और 93 रनों पर तो आधी टीम पवेलियन की ओर जा चुकी थी। मिडलसेक्स की टीम के लिए सबसे ज्यादा मैक्स होल्डन ने 43 रन बनाए थे।

इसमे मैक्स ने छह चौके और दो छक्के लगाए। वहीं बाकी अन्य बल्लेबाजों की  बात करे तो मैक्स के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने टीम के लिए कोई खासा योगदान नहीं दे पाए है। वहीं सर्रे के गेंदबाजी मे गस एटकिंसन और विल जैक्स मे टीम के लिए तीन तीन विकेट हासैल किये वही सुनील नरेन के खाते मे दो विकेट आए। इसके साथ सीन एबॉट ने एक विकेट अपने नाम किये।

सैम करन ने प्रीति जिंटा के जले पर छिड़का नमक

वाईटैलिटी टी20 ब्लास्ट मे सैम करन ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे उन्होंने आईपीएल मे पंजाब किंग्स टीम की मालकिन प्रीति जिंटा के जले पर नमक छिड़कने का काम किया है। जब पंजाब किंग्स ने सैम को टीम मे इतने महंगे रकम मे शामिल किया था तो वो इनसे अच्छे प्रदर्शन कि उम्मीद थी। लेकिन उन्होंने आईपीएल 2023 मे काफी निराश किया है। सैम ने इस सीजन 14 मैचो मे 27.60 की औसत से मात्र 276 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी कि बात करे तो 14 मैच मे गेदबाजी करते हुए 10.22 की इकॉनमी से मात्र 10 विकेट ही ले पाए।