IPL10: आईपीएल में हैटट्रिक लेने वाले 15वें खिलाड़ी बने सैमुअल बद्री, यहाँ देखें पूरी सूचि 1

आज आईपीएल सीजन का वकाई ब्लाकबस्टर शुक्रवार साबित हुआ आज के दिन का पहला मैच आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच आरसीबी के होम ग्राउंड पर था और इस मैच मे आरसीबी के लिए उनके कप्तान विराट कोहली चोट के बाद वापसी कर रहे थे.ब्रेकिंग न्यूज़: चोटिल सैमुय्ल बद्री के जगह चायनामैन तबरेज शामसी ने ली बंगलौर टीम में जगह

आज मुंबई इंडियंस ने टॉस को जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया और अपनी टीम में एक बदलाव भी जिसमे उन्होंने मलिंगा जो कि चोटिल हो गए थे उनकी जगह टीम में टिम साउदी को शामिल किया वहीँ आरसीबी ने अपनी टीम में आज चार बदलाव किये जिसमे कोहली,बद्री,गेल और श्रीनाथ अरविन्द को टीम में शामिल किया.

Advertisment
Advertisment

लेकिन टी20 जो कि बल्लेबाजों का खेल माना जाता है पर आज आरसीबी की टीम में शामिल किये गए कैरीबिआई गेंदबाज सैमुअल बद्री ने आज इस आईपीएल सीजन की पहली हैटट्रिक ले ली और वे आईपीएल में इस कारनामे को करने वाले 12 वे खिलाडी बन गये है.आईपीएल से ठीक पहले आईसीसी ने जारी की टी-20 रैंकिंग, अब भी टॉप पर विराट कोहली

अब तक हुए सभी आईपीएल सीजन में कुल 15 बार इस कारनामे को गेंदबाजों के द्वारा किया जा चूका है जहाँ पिछले सीजन में पंजाब से खेलने वाले अक्षर पटेल ने हेटट्रिक ली थी वही अभी इस सीजन का ये अभी 12 वे ही मैच में इस कारनामे को कर दिया गया है.

बद्री ने आज मुंबई की इनिंग के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर पार्थिव फिर तीसरी गेंद पर मैक्क्लेनाघन और चौथी गेंद पर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का विकेट लेकर अपनी हैटट्रिक को पूरा किया.वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच होगी टी20 सीरीज, आईसीसी रैंकिंग में ऊपर जाने की रहेगी कोशिश

आइये एक नजर डालते है अब तक आईपीएल में हेटट्रिक लेने वाले गेंदबाजों पर

Advertisment
Advertisment
S.No. गेंदबाज विरोधी टीम सीजन
1 लक्ष्मीपति बालाजी (CSK) पंजाब 2008
2 अमित मिश्रा (DD) डेक्कन चार्जस 2008
3 मखाया एंटिनी (CSK) कोलकाता 2008
4 युवराज सिंह (KXIP) बंगलौर 2009
5 रोहित शर्मा (DC) मुंबई इंडियंस 2009
6 युवराज सिंह (KXIP) डेक्कन चार्जस 2009
7 प्रवीन कुमार (RCB) राजस्थान रॉयल्स 2010
8 अमित मिश्रा (DC) पंजाब 2011
9 अजीत चंडीला (RR) पुणे 2012
10 सुनील नारायण (KKR) पंजाब 2013
11 अमित मिश्रा (SRH) पुणे 2013
12 प्रवीण तांबे (RR) कोलकाता 2014
13 शेन वाटसन (RR) हैदराबाद 2014
14 अक्षर पटेल (KXIP) गुजरात लायंस 2016
15 सैमुअल बद्री (RCB) मुंबई इंडियंस 2017