दिल्ली की पारी में दरार डालने के बाद संदीप शर्मा ने इस दिग्गज भारतीय को दिया अपनी सफलता का श्रेय 1

आईपीएल 10 का 36वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला गया। इस मैच में पंजाब को एक तरफा जीत मिली है। दिल्ली की खराब बल्लेबाजी, पंजाब की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे पस्त दिखी है। दिल्ली 17.1 ओवरों में 67 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वहीं इसके जवाब में उतरी पंजाब ने एक भी विकेट खोये बिना 7.5 ओवरों में जीत हासिल कर ली है।  महेंद्र सिंह धोनी के बारे में जवाब देते हुए पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ ने दिया ऐसा बयान, कि बढ़ गयी बाकी सभी टीमों की मुश्किलें

पंजाब की जीत में टीम के गेंदबाजों में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। टीम के दिग्गज गेंदबाज संदीप शर्मा ने 4 विकेट झटके हैं। संदीप को मैन ऑफ द मैच भी दिया गया है। मैच के बाद संदीप ने कहा, ”यह मेरा होम ग्राउंड हैं, मैं बहुत ही अच्छा महसूस कर रहा हूं। मुझे इस मैदान की परिस्थितियां पता हैं, जो कि मेरी गेंदबाजी में सहायक साबित हुई हैं।”

Advertisment
Advertisment

उन्होंने अपने कोच का जिक्र करते हुए कहा, ”मेरे कोच हमेशा मेरा उत्साह बढ़ाते रहते हैं। मैंने भरत अरुण से काफी कुछ सीखा है। उन्होंने हमेशा मेरी मदद की है। मैंने उनकी इच्छा मुताबिक ही प्रदर्शन किया है।”

इनके बात टीम के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने भी अपनी टीम की गेंदबाजी की तारीफ की थी। उनके मुताबिक टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। संदीप के अलावा दूसरे गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है।

बता देंं कि इस मैच संदीप ने 4 ओवर फेंके थे, जिसमें 20 रन देकर 4 विकेट झटके हैं। इनके साथी खिलाड़ी वरुण एरोन ने 2 ओवर में 3 रन देकर 2 विकेट झटके हैं और अक्षर पटेल ने 4 ओवरों में 22 रन देकर 2 विकेट हासिल किये हैं। आखिरकार मिल ही गयी रोहित शर्मा और पार्थिव पटेल को टीम में जगह, 11 सदस्यी टीम की हुई घोषणा

टीम ने बल्लेबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इन्होंने महज 7.5 ओवरों में ही मैच जीत लिया है। टीम के दिग्गज ओपनर खिलाड़ी मार्टिन गप्टिल ने 27 गेंदों में शानदार अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने 27 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 50 रन बनााए हैं।

Advertisment
Advertisment