IPL 2018: आईपीएल खेलने वाले नेपाल के पहले खिलाड़ी संदीप लामिछाने पहनेंगे इस नम्बर की जर्सी, शेयर की तस्वीर 1

अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाले संदीप लामिछाने आईपीएल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते हुए इतिहास रचने को तैयार हैं| वह आईपीएल में खेलने वाले नेपाल के पहले खिलाड़ी होंगे|

IPL 2018: आईपीएल खेलने वाले नेपाल के पहले खिलाड़ी संदीप लामिछाने पहनेंगे इस नम्बर की जर्सी, शेयर की तस्वीर 2

Advertisment
Advertisment

गुरुवार को दिल्ली डेयरडेविल्स ने संदीप लामिछाने को आईपीएल की पहली जर्सी सौंपी| इस जर्सी की खास बात है कि इसका नंबर एक है| इसका मतलब संदीप आईपीएल में एक नंबर की जर्सी पहने खेलते हुए नज़र आएंगे| यह जानकारी दिल्ली डेयरडेविल्स के सीईओ हेमंत दुआ ने ट्विटर पर एक ट्वीट कर दी| यह जर्सी नेपाल के राष्ट्रिय खेल परिषद् के अध्यक्ष केशव बिस्टा ने संदीप को दी| हेमंत दुआ ने यह भी लिखा कि दिल्ली डेयरडेविल्स के युवा खिलाड़ी इस जर्सी में आईपीएल में शानदार नजर आने वाले हैं|

IPL 2018: आईपीएल खेलने वाले नेपाल के पहले खिलाड़ी संदीप लामिछाने पहनेंगे इस नम्बर की जर्सी, शेयर की तस्वीर 3

संदीप लामिछाने को दिल्ली डेयरडेविल्स ने नीलामी के दौरान बेस प्राइस 20 लाख रूपये में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया था| आईपीएल में खेलने वाले संदीप नेपाल के पहले और एकमात्र खिलाड़ी होंगे| संदीप उस समय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में चर्चा में आए जब उन्होंने 2016 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन किया था|

इस वर्ल्डकप में संदीप ने छ: मैचों 17 की औसत और 4.67 की इकोनोमी की दर से 14 विकेट लिए थे| इसके साथ ही वह इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे नंबर के गेंदबाज बने थे|

Advertisment
Advertisment

आयरलैंड के खिलाफ मैच में संदीप ने पांच विकेट लेकर जीत दिलाई थी| जिसके बाद उनकी टीम दूसरी बार नॉकआउट में प्रवेश करने में सफल रही थी|

IPL 2018: आईपीएल खेलने वाले नेपाल के पहले खिलाड़ी संदीप लामिछाने पहनेंगे इस नम्बर की जर्सी, शेयर की तस्वीर 4

अब संदीप आईपीएल में अपनी नयी पारी की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं| वह पहली बार आईपीएल में बड़े-बड़े बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करते नज़र आएंगे|

अब देखना दिलचस्प होगा कि यह युवा गेंदबाज किस हद तक बल्लेबाजों को अपनी लेग स्पिन में फंसाने में सफल होते हैं| आईपीएल 2018 की शुरुआत 7 अप्रैल से हो रही है|