पाकिस्तान सुपर लीग में हो रहे भ्रष्टाचार पर कुमार संगाकारा ने तोड़ी आखिरकार चुप्पी 1

पाकिस्तान सुपर लीग के 2017 के सीजन की शुरुआत में ही पाकिस्तान के खिलाड़ी फिक्सिंग में पकड़े गए है. जिसमें कुछ नए नाम तो कुछ बड़े नाम भी शामिल है. शर्मनाक : फिक्सिंग के फेर में फिर फंसे पाकिस्तानी खिलाड़ी, लंदन में पुलिस हिरासत में

पाकिस्तान सुपर लीग में हो रहे इस भ्रष्टाचार को लेकर श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुमार संगाकारा ने कहा, “पाकिस्तान सुपर लीग के क्रिकेट में पारदर्शिता की जरुरत है. क्रिकेट तो दूर स्पोर्ट में ही किसी भी जगह भ्रष्टाचार की जगह नहीं होनी चाहिए.”

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा ने आगे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से कहा, “पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान की एंटी करप्शन यूनिट को मिलकर देश के क्रिकेट को साफ़ करने के लिए बड़े और कड़े कदम उठाने चाहिए.”

संगाकारा ने आगे खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए कहा, “खिलाड़ियों को खेल का सम्मान करना चाहिए और खेल की गरिमा को बनाये रखने की जिम्मेदारी भी उठानी चाहिए. मैं यह बात पाकिस्तान के खिलाड़ियों के लिए ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के हर जगह के खिलाड़ी के लिए कह रहा हूँ, फिर चाहें वह खिलाड़ी किसी भी स्पोर्ट का हो.”  शर्मनाक : पाकिस्तान के दो बड़े खिलाड़ी फिक्सिंग में फंसे, पीसीबी ने लगाया प्रतिबन्ध

संगाकारा ने आगे पाकिस्तान सुपर लीग के बारे में बात करते हुए कहा, “पाकिस्तान सुपर लीग बहुत अच्छे से चल रही है, यहाँ के ऊँचे पद के अधिकारी बहुत अच्छा काम कर रहे है, उसके बावज़ूद भी इस तरह होना बहुत ही शर्मनाक है.”

श्रीलंका टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा इस समय पाकिस्तान सुपर लीग में कराँची किंग्स की तरफ़ से कप्तानी कर रहे है. नेत्रहीन क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल : भारत ने पाकिस्तान को हराया

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान सुपर लीग में अब तक फिक्सिंग में शरजील खान, खालिद लतीफ़, शाहज़िब हसन, ज़ुल्फ़िकर बाबर और मोहम्मद इरफ़ान का नाम आ चुका है. जिसमें अभी तक शरजील खान और खालिद लतीफ़ पर ही स्पॉट फिक्सिंग का आरोप साबित हुआ है.