सानिया मिर्जा

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक का निकाह 2010 में हुआ। इसके बाद से हमेशा ही ये जोड़ा चर्चा का विषय रहता है लेकिन अब सानिया मिर्ज़ा ने अपने एक पुराने किस्से को याद करते हुए ये कहा है कि जब वो और शोएब मलिक एक-दूसरे को डेट करते थे, तभी वह इस बात पर बनी रहती थी की कुछ भी हो जाए वह भारत का ही सपोर्ट करेंगी।

‘भारत का ही करुंगी सपोर्ट’

सानिया मिर्जा

Advertisment
Advertisment

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने 10 फरवरी 2010 को किया। इसके बाद से जब भी भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच मैच खेले जाते, तो फैंस के ज़हन में सवाल आते हैं कि सानिया पाकिस्तान को सपोर्ट करती होंगी या फिर भारत को। मगर अब सानिया ने एक पुराने किस्से को याद करते हुए खुद बताया है कि वह खुद शोएब मलिक से कहती थी की कुछ भी हो जाए वह इंडिया का ही सपोर्ट करेंगी। मिर्जा ने एक लाइव चैट के दौरान स्पोर्ट्सकीड़ा से कहा,

“हमारा रिश्ता बहुत मज़ेदार है। मुझे लगता है कि पहली बार लोगों को यह जानने को मिला होगा कि हमारा रिश्ता कैसा है। हम दोनों इसे बहुत हल्का रखना पसंद करते हैं। वह भारत के खिलाफ खेलना पसंद करता था। इसलिए, जब हम डेटिंग कर रहे थे, जब भी हम इसके बारे में बात करते थे, मैं हमेशा कहती थी, कुछ भी हो जाए मैं भारत का समर्थन करूंगी। और फिर वह हमेशा कहता था कि भारत के खिलाफ मेरा रिकॉर्ड सबसे बेहतरीन है। मुझे लगता है कि उसका शानदार करियर रहा है। मुझे वास्तव में उस पर गर्व है।”

मेरे पति की याद दिलाते हैं धोनी

शोएब मलिक की पत्नी सानिया मिर्ज़ा ने हाल ही में ये बयान दिया की टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उन्हें उनके पति की याद दिलाते हैं। सानिया ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए कहा,

‘मैं समझती हूं कि यही बात उन्हें कैप्टन कूल बनाती है, इसीलिए वह एमएस धोनी हैं क्योंकि वह ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने सिर्फ अपने लिए ही नहीं देश के लिए भी बहुत कुछ हासिल किया है। जहां तक पर्सनैलिटी की बात है तो एमएस धोनी मुझे मेरे पति की याद दिलाते हैं। दोनों में बहुत सारी समानताएं हैं। दोनों एक से हैं लेकिन मजेदार हैं। मैदान पर वे दोनों ही बहुत शांत रहते हैं। धोनी कई मायनों में शोएब की तरह हैं।’

भारत के खिलाफ हैं शोएब के अच्छे रिकॉर्ड

सानिया मिर्ज़ा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब अख्तर ने देश के लिए 35 टेस्ट, 287 वनडे व 113 टी20आई मैच खेले हैं। इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए मलिक ने क्रमश: 1898, 7534 व 2321 रन बनाए। वहीं गेंद के साथ उन्होंने 32, 158, 28 विकेट चटकाए। भारत के खिलाफ मलिक के आंकड़े काफी बेहतर हैं। उन्होंने

Advertisment
Advertisment

वनडे में भारत के खिलाफ 42 मैचों में 143 के शीर्ष स्कोर के साथ 46.89 के औसत से चार शतकों के साथ 1,782 रन बनाए हैं। मलिक ने 2019 विश्व कप के बाद वनडे से संन्यास ले लिया, लेकिन पाकिस्तान टी 20 आई टीम के लिए वह अभी भी उपलब्ध हैं।