सौरव गांगुली ने चैम्पियन्स ट्राफी के दौरान सानिया मिर्जा को कहा था पाकिस्तानी समर्थक, अब सानिया ने दिया करारा जवाब 1

चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में पाकिस्तान से हारने के बाद जहां सभी भारतीय प्रशंसक काफी निराश थे, तो वहीं भारत की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने लोगो के गुस्से को और बढ़ा दिया, क्योकि चैम्पियंस ट्रॉफी के मैचों के दौरान सानिया मिर्ज़ा भारत की टीम का मैच देखने नहीं गयी थी, यदि फाइनल मैच को छोड़ दिया जाए वहीं पाकिस्तान टीम के मैचों में सानिया मिर्जा को देखा गया था, जिसके बाद सौरव गांगुली ने भी उन्हें पाकिस्तान का समर्थक करार दे दिया था.

क्रिकेट में हारे लेकिन हॉकी में जीते

Advertisment
Advertisment
सौरव गांगुली ने चैम्पियन्स ट्राफी के दौरान सानिया मिर्जा को कहा था पाकिस्तानी समर्थक, अब सानिया ने दिया करारा जवाब 2
photo credit : Getty images

दरअसल भारत की टीम 18 को चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में जब हारी थी, तो उसी दिन भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को हराया था जिसके बाद सानिया मिर्ज़ा ने ट्विट कर कहा था, कि अगर क्रिकेट में हारे तो हॉकी में तो जीत मिली गई, इसी ट्विट पर कई भारतीय प्रशंसको का गुस्सा उन्हें झेलना पड़ा और इसीलिए सीनिय मिर्जा ने अभी अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, कि “हमे खेल को खेल की ही तरह लेना चाहिए ना कि उसे एक जंग का मैदान बना देना.” फाइनल के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहेंगी सानिया मिर्जा, इस टीम को करेंगी सपोर्ट

अंदर से तो खुश होंगी

सौरव गांगुली ने चैम्पियन्स ट्राफी के दौरान सानिया मिर्जा को कहा था पाकिस्तानी समर्थक, अब सानिया ने दिया करारा जवाब 3
PC: GOOGLE

सानिया मिर्जा ने जब ट्विट किया तो उसके बाद भारतीय प्रशंसकों ने उन्हें यहाँ तक कह दिया था, कि वह अंदर से तो बहुत खुश होंगी और इसके आलवा एक प्रशंसक ने तो उन्हें यहाँ तक कह दिया कि आप के मुहं से इस तरह की बात बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती है.विराट कोहली के कोच ने महेंद्र सिंह धोनी को टीम से बाहर करने की दे डाली नसीहत, कहा टीम से निकालकर दो ये ज़िम्मेदारी

अपने पति और भारतीय टीम का करती हूँ समर्थन

Advertisment
Advertisment
सौरव गांगुली ने चैम्पियन्स ट्राफी के दौरान सानिया मिर्जा को कहा था पाकिस्तानी समर्थक, अब सानिया ने दिया करारा जवाब 4
photo credit : Getty images

सानिया मिर्जा से जब इंटरव्यू के दौरान पूछा गया आप भारत और अपने पति शोएब मलिक में से किसका समर्थन करेंगी, तो सानिया ने जवाब में कहा, कि “दोनों का समर्थन करती हूँ, यह कोई जीने या मरने का सवाल नहीं है यह सिर्फ एक खेल है और आईसीसी ने भी जिस तरह मैच के बाद शोयब और कोहली की हँसते हुए फोटो पोस्ट की उसके जरिये वे भी इसे लोगो को सीखाना चाहते है कि यह सिर्फ एक खेल है”.कुंबले और कोहली विवाद पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने साध ली चुप्पी, लेकिन अगले कोच के लिए कह दी बड़ी बात

यहाँ पर देखिये किस तरह ट्रोल हुयी सानिया मिर्जा

https://twitter.com/rashutandon1982/status/876488388722835456?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fcricket%2Fbouncer-sania-mirza-gives-a-tight-slap-to-trolls-who-slammed-her-for-tweeting-on-india-vs-pakistan-match-16252850.html

https://twitter.com/PunkDcruz/status/876487967820394497?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fcricket%2Fbouncer-sania-mirza-gives-a-tight-slap-to-trolls-who-slammed-her-for-tweeting-on-india-vs-pakistan-match-16252850.html