CWC 2019: संजय बांगर ने बताया कौन सा खिलाड़ी लेगा न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम में शिखर धवन की जगह 1

आईसीसी विश्व कप 2019 में भारतीय टीम के लिए बुरी खबर आई। टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोट की वजह से अगले दो मैचों से बाहर हो गये हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 24 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे शिखर धवन का अंगूठे पर पैट कमिंस की गेंद लगी थी। उन्होंने 117 रनों की पारी खेली, लेकिन फील्डिंग करने नहीं आये।

शिखर धवन का अंगूठा फ्रैक्चर

शिखर धवन

Advertisment
Advertisment

शिखर धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद स्कैन के लिए भेजा गया। यहाँ साफ़ हो गया कि उनके अंगूठे में हेयर लाइन फ्रैक्चर है। इसी वजह से वह कम से कम दो मैच के लिए बाहर हो जायेंगे।

भारत को पहले मुकाबला 13 जून को न्यूजीलैंड से खेलना है। वहीं 16 जून को टीम चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ने वाली है। इनफॉर्म शिखर का बाहर होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

संजय बांगर ने दिया बयान

CWC 2019: संजय बांगर ने बताया कौन सा खिलाड़ी लेगा न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम में शिखर धवन की जगह 2

भारतीय टीम के बल्लेबाज कोच संजय बांगर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में आये। उन्होंने साफ कर दिया की टीम धवन जैसे अनमोल खिलाड़ी को नहीं खोना चाहती और इसी वजह से अभी इंतजार करेगी।

Advertisment
Advertisment

बांगर ने कहा

“शिखर धवन के नुकसान की पूरी सीमा का आंकलन करने में 10-12 दिन लगेंगे। हम उनके जैसा अनमोल खिलाड़ी नहीं खोना चाहते। केएल राहुल के रूप में हमारे पास सलामी बल्लेबाज है। हमारे पास नंबर 4 के लिए कई विकल्प हैं।”

ऋषभ पंत स्टैंड बाई

CWC 2019: संजय बांगर ने बताया कौन सा खिलाड़ी लेगा न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम में शिखर धवन की जगह 3

भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने शिखर धवन के स्टैंड बाई के रूप में ऋषभ पंत को इंग्लैंड भेजने का फैसला किया है। पंत को रिप्लेसमेंट नहीं बनाया गया है क्योंकि टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि धवन फिटनेस हासिल कर लेंगे।

ऋषभ पंत ने अभी तक भारत के लिए 5 वनडे मैच खेले हैं। इन मैचों में वह बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए हैं। इसके बावजूद टेस्ट मैच और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की वजह से पंत को टीम में शामिल किया गया है।