रविन्द्र जडेजा के खराब प्रदर्शन पर लगातार हो रही आलोचना के बाद कोच संजय बांगर ने तोड़ी चुप्पी 1
India's Ravindra Jadeja celebrates the wicket of New Zealand's Luke Ronchi during the ICC Champions Trophy Warm-up match between India and New Zealand at The Oval in London on May 28, 2017. / AFP PHOTO / Kieran GALVIN (Photo credit should read KIERAN GALVIN/AFP/Getty Images)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए चौथे वनडे मैच में भारत को 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में टीम इंडिया छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए हार गयी है। टीम के तीन दिग्गज खिलाड़ी बिना किसी अहम योगदान के पवेलियन लौट गए। हालांकि इससे पहले भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। इस मैच में रविन्द्र जडेजा ने बिना विकेट हासिल किए 10 ओवरों में 48 दिए थे। इससे पहले जडेजा की गेंदबाजी की आलोचना की जा रही थी। इस पर बैटिंग कोच संजय बांगड़ का कहना है कि जडेजा की आलोचन करना ठीक नहीं है।

जडेजा टेस्ट में कर रहे हैं उम्दा प्रदर्शन –

Advertisment
Advertisment
रविन्द्र जडेजा के खराब प्रदर्शन पर लगातार हो रही आलोचना के बाद कोच संजय बांगर ने तोड़ी चुप्पी 2
Source- Getty Images

रविन्द्र जडेजा टेस्ट मैचों की आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक पर चल रहे हैं। लेकिन वनडे में उतना बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं। इसीलिए कई लोग उनकी आलोचन भी करते हैं। संजय बांगड़ ने जडेजा का जिक्र करते हुए कहा, उनकी आलोचन करना ठीक नहीं है, क्यों कि वो टेस्ट मैच में जबर्दस्त प्रदर्शन कर चुके हैं। जडेजा ने टीम इंडिया के पिछले टेस्ट सीजन में प्रभावी प्रदर्शन किया है। उन्होंने धर्मशाला और मोहाली टेस्ट मैच में खुद को साबित किया था।  43 वें ओवर में बुमराह को हटा धोनी के कहने पर भुवनेश्वर कुमार को कोहली ने दिया गेंदबाजी और फिर घुटने पर नजर आई अफ्रीका

वनडे में भी कर रहे हैं ऑल राउंडर प्रदर्शन –

रविन्द्र जडेजा के खराब प्रदर्शन पर लगातार हो रही आलोचना के बाद कोच संजय बांगर ने तोड़ी चुप्पी 3
Source- Getty images

रविन्द्र जडेजा ने टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही उन्होंने वनडे में भी असरदार गेंदबाजी की है। लेकिन कई वनडे मुकाबले ऐसे भी रहे हैं, जिनमें जडेजा की गेंदबाजी अच्छी नहीं रही है। संजय ने जडेजा का पक्ष लेते हुए कहा, रविन्द्र जडेजा ने इस मैच में भी अच्छी गेंदबाजी है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 4.80 इकोनोमी से रन दिए हैं। इसे बेहतर कहने में कोई हर्ज नहीं है। जडेजा ने इससे पहले भी वनडे में अच्छी गेंदबाजी की है। इसलिए उनकी आलोचना नहीं करनी चाहिए। जर्मनी से क्रिकेट खेलने वाले केदार जाधव के दोस्त ने केदार जाधव की सफलता पर दे डाला केदार को ये बड़ा पैगाम

टीम गेंदबाजों की तारीफ में बोले बांगड़ –

Advertisment
Advertisment
रविन्द्र जडेजा के खराब प्रदर्शन पर लगातार हो रही आलोचना के बाद कोच संजय बांगर ने तोड़ी चुप्पी 4
Source- Getty images

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर भी शानदार गेंदबाजी की है। बांगड़ ने भुवनेश्वर की तारीफ करते हुए कहा, वो हमेशा सकारात्मक सोच के साथ मैदान पर दिखते हैं। यही वजह है कि वो बेहतर गेंदबाजी कर लेते हैं। अगर शमी की बात करें तो उन्होंने चैम्पियंस ट्रॉफी के वार्मअप मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई विकेट चटकाये थे। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी अच्छी गेंदबाजी की है।