Sanjay Bangar

भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी ग्राउंड में दूसरा टी-20 मैच होना है. जिसमें दोनों ही टीमों की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन करने की प्लानिंग चल रही है. हालांकि रविवार को होने वाले दूसरे मुकाबले में कौन सी टीम विजयी होती है, ये तो मैच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन हाल ही में भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय बांगर ने भारत की ओपनिंग जोड़ी को लेकर बड़ा बयान दिया है.

संजय बांगर ने ओपनर के लिए सुझाए दो नाम

Sanjay Bangar

Advertisment
Advertisment

दरअसल पहले मैच में भारत को मिली शानदार जीत के बाद दूसरे मैच के लिए फैंस से लेकर एक्सपर्ट्स और टीम के दिग्गज खिलाड़ियों ने टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी संजय बांगर ने भी अपनी राय दी है. उन्हें लगता है कि, अग्रवाल टी20 में ओपनिंग करने के लिए बेहतरीन बल्लेबाज हैं. जबकि केएल राहुल को उन्होंने मध्य क्रम का शानदार बल्लेबाज कहा है. उन्होंने इस बारे में स्टार स्पोर्ट्स के गेमप्लेन शो में बात करते हुए बयान दिया कि,

‘ये सही है क्योंकि दुर्भाग्य से रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए मौजूद नहीं हैं. ऐसे में मुझे लगता है कि, मयंक अग्रवाल और शिखर धवन को ओपनिंग के लिए मैदान में उतरना चाहिए. संजय बांगर ने आगे की बातचीत में ये भी कहा कि, शिखर धवन लगातार एक कारण बनते जा रहे हैं, लेकिन क्या वो वाकई केएल राहुल के साथ जाने का विकल्प चुनते हैं, जो दोबारा से जबरदस्त फॉर्म में लौट चुके हैं. इसलिए कुछ ऐसी चीजे हैं, जिस पर ध्यान देने की जरूरत है’.

केएल राहुल को बताया मध्य क्रम का बल्लेबाज

KL rahul

केएल राहुल मध्य क्रम में एक शानदार बल्लेबाज के तौर पर उभरे हैं. संजय बांगर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच हैं. जिनका कहना है कि, मध्य क्रम में केएल राहुल को मैदान पर उतारना टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. साल 2019 में हुए विश्व कप की बात है, जब शिखर धवन को चोट लगी थी. इसके बाद से ही केएल राहुल ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी की शुरूआत की थी.

जिसके बाद एकाएक उनकी बैटिंग लाइन अप में जबरदस्त सुधार हुआ था. केएल राहुल के बाद नंबर 4 की पोजिशन पर बरकरार रहने के लिए ऋषभ पंत ने काफी ज्यादा संघर्ष किया. इसके बाद साल 2020 में मयंक अग्रवाल ने जनवरी में एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू किया, और केएल राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई.

Advertisment
Advertisment

शिखर धवन के साथ मयंक अग्रवाल करें ओपनिंग

Mayank Agarwal Shikhar Dhawan

हालांकि टी 20 मैचों में केएल राहुल ने खुद को सलामी बल्लेबाज के तौर पर हर बार साबित कर दिखाया है. आईपीएल 2020 में भी केएल राहुल ने 670 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल की थी. यही नहीं केएल राहुल ने हाल ही में नंबर 5 पर भी बल्लेबाजी करके भारतीय टीम में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. इस बारे में संजय बांगर का कहना है कि, मेरा मानना ​​है कि मयंक अग्रवाल केवल शिखर धवन के साथ ही ओपनिंग कर सकते हैं.