बर्थडे स्पेशल : कभी भारतीय टीम में नही मिली थी नियमित जगह, अब भारत को बना रहा है बल्लेबाज़ी की सुपरपॉवर 1
LEEDS, UNITED KINGDOM: India's Sanjay Bangar (no hat) goes wild after taking the wicket of England's Mark Butcher on the fourth day of the third test at Headingley, in Leeds, 25 August 2002. AFP PHOTO BY PAUL BARKER (Photo credit should read PAUL BARKER/AFP/Getty Images)

जहां एक तरफ आज 11 अक्टूबर बुधवार को देश में बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन का जन्मदिन धूम-धाम से मनाया जा रहा है.वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगर भी अपना 45वां जन्मदिन मना रहे है. वर्तमान में संजय बांगर की कोचिंग में भारतीय टीम विश्व क्रिकेट की दुनिया में राज कर रही है और टेस्ट व वनडे दोनों में ही आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर बनी हुई है.

2014 में संभाला था कोचिंग पद

Advertisment
Advertisment

बर्थडे स्पेशल : कभी भारतीय टीम में नही मिली थी नियमित जगह, अब भारत को बना रहा है बल्लेबाज़ी की सुपरपॉवर 2

आपको बता दे कि भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने भारतीय टीम के सहायक कोच का पद 2014 में इंग्लैंड दौरे से संभाला था.

संजय बांगर जब से भारतीय टीम के कोच बने हुए है, तब से भारतीय बल्लेबाजों में गजब का सुधार आया है. भारतीय टीम के लगभग सभी बल्लेबाज वर्तमान समय में अपनी शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश कर रहे है.

कोच रहते रन बनाने के औसत में टॉप पर भारतीय टीम

Advertisment
Advertisment

बर्थडे स्पेशल : कभी भारतीय टीम में नही मिली थी नियमित जगह, अब भारत को बना रहा है बल्लेबाज़ी की सुपरपॉवर 3

संजय बांगर की कोचिंग में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन सभी टीमों के खिलाफ शानदार रहा हैं. अगर आपको हम 1 जनवरी 2017 के आंकड़ो के हिसाब से बताये, तो जब से संजय बांगर भारतीय टीम के कोच बने है, तो टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों औसत 38.62 रहा है व वनडे में 39.45 का रहा है.

जिसका मतलब यह है, कि भारतीय टीम के सभी बल्लेबाजों का टेस्ट में औसत 38.62 का है, वही वनडे में बल्लेबाजों का औसत 39.45 हैं. भारतीय टीम का यह औसत विश्व क्रिकेट की सभी टीमों से काफी अच्छा है.  भारत 2014 से इस मामले में टॉप पर है.

संजय बांगर के कोच रहते भारतीय टीम ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 62 शतक लगा चुके है.

किंग्स इलेवन पंजाब को कोचिंग देने से हुए फेमस

बर्थडे स्पेशल : कभी भारतीय टीम में नही मिली थी नियमित जगह, अब भारत को बना रहा है बल्लेबाज़ी की सुपरपॉवर 4

आपको बता दे, कि संजय बांगर के कोचिंग की प्रतिभा आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन को कोचिंग देते हुए पहचानी गई, संजय ने 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब कोचिंग देते हुए फाइनल तक प्रवेश करवाया था. संजय 2010 में आईपीएल टीम कोच्ची टस्कर्स केरला और मुंबई की रणजी टीम को भी कोचिंग दे चुके है.

ऐसा रहा क्रिकेट करियर

बर्थडे स्पेशल : कभी भारतीय टीम में नही मिली थी नियमित जगह, अब भारत को बना रहा है बल्लेबाज़ी की सुपरपॉवर 5

संजय बांगर ने अपना टेस्ट डेब्यू 3 दिसम्बर 2001 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था. संजय बांगर ने भारतीय टीम के लिए 12 टेस्ट मैच व 15 वनडे मैच खेले है.

संजय बांगर ने 12 टेस्ट में जहां 29.38 की औसत से 470 रन बनाये. वही वनडे में संजय ने 13.85 की औसत से 180 रन बनाये है.

संजय ने अपनी गेंदबाजी से भारतीय टीम के लिए टेस्ट व वनडे दोनों क्रिकेट में 7 विकेट भी लिए है. संजय बांगर ने आईपीएल टीम हैदराबाद डेक्कन चार्जेस के लिए भी 12 मैच खेले है.

 

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul