संजय मांजरेकर ने विराट और धोनी नहीं इन्हें दिया धवन के सफलता का पूरा श्रेय 1

दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस आईपीएल में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। शुरूआती मैचों में फेल होने के बाद धवन को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है। दिल्ली कैपिटल्स के सबसे अनुभवी बल्लेबाज होने के नाते धवन पर बड़ी जिम्मेदारी होती है और पिछले कई मैचों में उन्होंने काफी अच्छे से अपनी जिम्मेदारी निभाई है।

शुरुआत मैचों में धीमी बल्लेबाजी

संजय मांजरेकर ने विराट और धोनी नहीं इन्हें दिया धवन के सफलता का पूरा श्रेय 2

Advertisment
Advertisment

शिखर धवन ने पिछले कुछ मैचों में अपनी छवि के विपरीत तेजी से रन बना रहे हैं। शुरूआती मैचों में उन्होंने ऐसी बल्लेबाजी नहीं की थी। उन्होंने उन मैचों में काफी धीमी बल्लेबाजी की थी।

इसके बाद टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा था कि वह धवन से तेजी से रन बनाने की उम्मीद करते हैं। इसके बाद धवन की काफी आलोचना हुई थी। इसके उसके बाद धवन ने अपनी बल्लेबाजी का तरीका बदल दिया।

संजय मांजरेकर ने किया ट्वीट

संजय मांजरेकर ने विराट और धोनी नहीं इन्हें दिया धवन के सफलता का पूरा श्रेय 3

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने शिखर धवन के इस प्रदर्शन का श्रेय रिकी पोंटिंग को दिया है। मांजरेकर के अनुसार अब धवन पहले ही कहीं बेहतर टी-20 बल्लेबाज बन गये हैं। उन्होंने लिखा

Advertisment
Advertisment

“शिखर को अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकालने के लिए रिकी पोंटिंग की जरूरत थी। बहुत सारे कोच स्टार खिलाड़ियों की इच्छाओं को पूरा करते हैं। धवन एक बेहतर टी 20 बल्लेबाज हैं जो अब रिकी की बदौलत हैं।”

चार मैच में दो अर्धशतक

संजय मांजरेकर ने विराट और धोनी नहीं इन्हें दिया धवन के सफलता का पूरा श्रेय 4

शिखर धवन ने पिछले चार मैचों में दो अर्धशतक बनाया है। इसमें कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ बनाई गयी नाबाद 97 रनों की पारी शामिल है। इसके बाद उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी तेज शुरुआत की थी। किंग्स इलेवन पंजाब ने खिलाफ भी उन्होंने अर्धशतक बनाया था।

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।