दूसरे टेस्ट के लिए संजय मांजरेकर ने चुनी भारतीय टीम, जडेजा समेत इस खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता, जानिए कौन हुआ बाहर और किसे मिली जगह 1

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत ने मैच में मजबूत पकड़ बना लिया था. लेकिन बारिश ने मैच में खलल डाल दिया जिसकी वजह से पहला टेस्ट ड्रा हो गया. नॉटिंघम में हुए पहले टेस्ट में जहां भारत के पुच्छले खिलाड़ी  ने बहुत बेहतर प्रदर्शन किया तो वहीं कुछ प्रमुख बल्लेबाज ने निराश भी किया. अब भारतीय टीम की नजरे लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे टेस्ट पर होगी.

लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए एक्सपर्ट की राय आने शुरू हो गए. इसी बीच पूर्व बल्लेबाज और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए बेस्ट भारतीय इलेवन का चुनाव किया है. इस टीम में सबसे चौकाने वाली बात है कि उन्होंने रविन्द्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को बाहर का रास्ता दिखाया है.

Advertisment
Advertisment

इन खिलाड़ियों को किया शामिल

दूसरे टेस्ट के लिए संजय मांजरेकर ने चुनी भारतीय टीम, जडेजा समेत इस खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता, जानिए कौन हुआ बाहर और किसे मिली जगह 2

मांजरेकर ने शार्दुल ठाकुर की जगह हनुमा विहारी को शामिल किया, तो वहीं जडेजा की जगह उन्होंने ऑफ़ स्पिनर आर. अश्विन को बेहतर माना है. पहले टेस्ट में जगह न मिल पाने के कारण अश्विन चर्चा में थे.

संजय ने कमेंट्री के दौरान कहा कि मैं महसूस करता हूं कि अगर ऋषभ पंत नंबर सात पर बैटिंग के लिए आते हैं, तो वह ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं. वह इस क्रम पर पुछल्लों के साथ मिलाकर ज्यादा बेहतर खेल सकते हैं.

उन्होंने कहा कि मैं विहारी को इसलिए इलेवन में जगह दे रहा हूं क्योंकि अपने खेले आखिरी टेस्ट में हनुमा ने भारत को बचाने के लिए ढाई घंटे बल्लेबाजी की थी.

Advertisment
Advertisment

दूसरे टेस्ट के लिए संजय मांजरेकर ने चुनी भारतीय टीम, जडेजा समेत इस खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता, जानिए कौन हुआ बाहर और किसे मिली जगह 3

संजय बोले कि पिछले मैच में आर. अश्विन को बाहर बैठाना एक बड़ी गलती रही, लेकिन अब लॉर्ड्स में अश्विन के खेलने के आसार अच्छे हैं. उन्होंने कहा कि मैं अश्विन को खिलाना पसंद करूंगा, जिन्हें पहले मैच में  बाहर बैठाना एक गलत फैसला रहा. अश्विन एक ऐसे बॉलर हैं, जिनके इस पिच पर विकेट चटकाने के आसार कहीं ज्यादा हैं.

ये है मांजरेकर का भारतीय इलेवन

1. विराट कोहली (कप्तान), 2. रोहित शर्मा, 3. चेतेश्वर पुजारा, 4. अजिंक्य रहाणे, 5. हनुमा विहारी, 6. केएल राहुल, 7. ऋषभ पंत, 8. आर. अश्विन, 9.  मोहम्मद शमी, 10. जसप्रीत बुमराह, 11. मोहम्मद सिराज