IPL 2022- भारत के पूर्व दिग्गज ने गुजरात टाइटंस के लिए डेविड मिलर को माना सरप्राइज पैकेज, कही ये बात 1

आईपीएल के 15वें सीजन के जबरदस्त रोमांच और उत्साह के बीच आखिरकार एक नया चैंपियन हाथ लग ही गया। इस सीजन में गुजरात टाइटंस ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही आईपीएल को पिछले 5 साल के बाद एक नया चैंपियन हाथ लगा है।

गुजरात टाइटंस की जीत में डेविड मिलर का बड़ा योगदान

गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में बड़े और दिग्गज नामों के ना होने के बाद जीत का परचम लहराया, जहां उन्होंने रविवार को अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को मात दी।

Advertisment
Advertisment

IPL 2022- भारत के पूर्व दिग्गज ने गुजरात टाइटंस के लिए डेविड मिलर को माना सरप्राइज पैकेज, कही ये बात 2

आईपीएल के अपने पहले ही सीजन में चैंपियन बनने वाली टीम गुजरात टाइटंस के लिए इस बार कई खिलाड़ी मैच विनर के रूप में सामने आए। जिसमें एक नाम हर किसी के जेहन में बस गया है, वो हैं डेविड मिलर…

मिलर के प्रदर्शन को संजय मांजरेकर ने बताया सरप्राइज

दक्षिण अफ्रीका धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर ने इस सीजन गुजरात टाइटंस के लिए फिनिशर का जबरदस्त रोल निभाया। उन्होंने अपने करियर की सबसे बेहतरीन फॉर्म दिखाने हुए इस सीजन में रनों का अंबार लगाया है। उन्होंने इस सीजन में खेले 16 मैचों में 481 रन बनाए।

IPL 2022- भारत के पूर्व दिग्गज ने गुजरात टाइटंस के लिए डेविड मिलर को माना सरप्राइज पैकेज, कही ये बात 3

Advertisment
Advertisment

भारत के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने गुजरात टाइटंस के लिए इस सीजन का सरप्राइज पैकेज माना है। संजय मांजरेकर डेविड मिलर के इस प्रदर्शन से हैरान भी हैं।

मिलर के लिए ये है करियर का सबसे बेहतरीन सीजन

उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर बात करते हुए कहा कि, “डेविड मिलर इस सीजन के सबसे बड़े सरप्राइज रहे। पहले कुछ सालों के अलावा, बाकी सभी सीजन में वो असफल साबित हुए थे।

IPL 2022- भारत के पूर्व दिग्गज ने गुजरात टाइटंस के लिए डेविड मिलर को माना सरप्राइज पैकेज, कही ये बात 4

लेकिन इस साल एक नई फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए वो अचानक एक बेहतरीन खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। यह उनका सबसे बेहतरीन आईपीएल सीजन था। उन्होंने फाइनल में वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की और क्वालीफायर 1 में भी मैच जिताऊ पारी खेली थी।”