सुनील गावस्कर के बाद अब इस भारतीय दिग्गज ने भी बांधे युजवेन्द्र चहल की तारीफों के पुल कहा, टेस्ट में भी दो जगह 1

भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवर में खास जगह बना चुके चुके हरियाणा के स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल की हर जगह तारीफ हो रही है। युजवेन्द्र चहल के भारतीय टी-20 और वनडे टीम के लिए प्रदर्शन को देखा जाए तो उन्होंने बहुत ज्यादा प्रभावित किया है। युजवेन्द्र चहल जिस तरह से वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन कर रहे हैं उससे तो अब ये मांग उठने लगी है कि उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में जगह दी जाए।

सुनील गावस्कर के बाद अब इस भारतीय दिग्गज ने भी बांधे युजवेन्द्र चहल की तारीफों के पुल कहा, टेस्ट में भी दो जगह 2

Advertisment
Advertisment

युजवेन्द्र चहल कर रहे हैं लगातार शानदार प्रदर्शन

युजवेन्द्र चहल ने अब तक खेले भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल मैचों में खासा प्रभावित किया है। युजवेन्द्र चहल ने अब तक 27 वनडे मैच खेल लिए हैं जिसमें उन्होंने 40 विकेट हासिल किए। वहीं टी-20 क्रिकेट में भी 12 मैच में 18 विकेट चटके। युजवेन्द्र चहल ने इस साल की शुरूआत में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच में केवल 25 रन खर्च करके 6 विकेट हासिल कर तहलका मचा दिया। जिसके बाद से तो युजवेन्द्र चहल लगातार सीमित ओवर की क्रिकेट में खेल रहे हैं।

सुनील गावस्कर के बाद अब इस भारतीय दिग्गज ने भी बांधे युजवेन्द्र चहल की तारीफों के पुल कहा, टेस्ट में भी दो जगह 3

युजवेन्द्र चहल में फ्लेट विकेट पर भी नजर आता है जबरदस्त साहस

Advertisment
Advertisment

युजवेन्द्र चहल की गेंदबाजी को भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने बेहद करिब से देखा है। संजय मांजरेकर ने चहल की जबरदस्त तारीफ की। संजय मांजरेकर ने चहल को लेकर कहा कि

जब मैं चहल को गेंदबाजी करते हुए देखता हूं तो उसमें एक जबरदस्त चरित्र नजर आता है। मुझे लगता है कि उन्हें 42 किलो का वजन चाहिए  लेकिन इसके बाद भी उनका दिल और साहस बड़े पैमाने पर नजर आता है। मैंने फ्लेट पिच पर कभी भी एक स्पिन गेंदबाज को गेंदबाजी करते नहीं देखा है। वो ऐसी पिचो पर भी गेंदबाजी करने का साहस दिखाता है। जहां पर उन्होंने 6 बल्लेबाजों को आउट किया। वो सोचते हैं कि विकेट कैसे हासिल कर सकते हैं।”

सुनील गावस्कर के बाद अब इस भारतीय दिग्गज ने भी बांधे युजवेन्द्र चहल की तारीफों के पुल कहा, टेस्ट में भी दो जगह 4

हमारे पास हैं भुवी और बुमराह जैसे शानदार गेम चेंजर

संजय मांजरेकर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी लालचंद राजपूत और पंदमाकर शिवालकर के साथ मुंबई में एक किताब के विमोचन के दौरान आए थे। इस दौरान साथ ही संजय मांजरेकर ने आगे कहा कि “हमारे पास जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार जैसे गेम चेंजर गेंदबाज हैं जो मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार जीतते हैं। ये एक शानदार प्रवृत्ति है। और एक अलग तरह की प्रवृत्ति है। लेकिन दिन के आखिर में प्रशंसक तो यही देखते हैं कि नायक कौन है।”

सुनील गावस्कर के बाद अब इस भारतीय दिग्गज ने भी बांधे युजवेन्द्र चहल की तारीफों के पुल कहा, टेस्ट में भी दो जगह 5