संजय मांजरेकर ने बताया, तीसरे टेस्ट में किन 2 सलामी बल्लेबाजो के साथ उतरे टीम इंडिया 1

भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर होने के बाद दोनों टीमें अब टेस्ट मैचों में भिड़ रही है। चार मैचों की सीरीज का पहला मैच भारत ने अपने नाम किया था। वहीं दूसरे मैच को मेजबान टीम ने अपने नाम कर लिया। इन दोनों टेस्ट मैचों में भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज बहुत बड़ी परेशानी रहे हैं।

राहुल और विजय हए फ्लॉप

संजय मांजरेकर ने बताया, तीसरे टेस्ट में किन 2 सलामी बल्लेबाजो के साथ उतरे टीम इंडिया 2

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और मुरली विजय पहले दोनों टेस्ट मैच में फ्लॉप रहे। दो मैच की चार पारियों में दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 3, 63, 6 और 0 रनों की साझेदारी बनाई थी।

टीम के तीसरे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अभ्यास मैच में ही चोटिल हो गये थे। इसी वजह से वह पहले दोनों टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे और अब सीरीज से भी बाहर हो गये हैं। उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में मौका मिला है, लेकिन अभी तक मयंक ने एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।

तीसरे मैच में कौन होगा सलामी बल्लेबाज?

संजय मांजरेकर ने बताया, तीसरे टेस्ट में किन 2 सलामी बल्लेबाजो के साथ उतरे टीम इंडिया 3

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम 26 दिसम्बर से मेलबर्न में सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेलेगी। इस मैच में टीम का सलामी बल्लेबाज कौन होगा इसपर डिबेट बना हुआ है। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और सीरीज में कमेंट्री कर रहे संजय मांजरेकर ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

Advertisment
Advertisment

उनके अनुसार अभी भी मुरली विजय को तीसरे टेस्ट मैच में मौका देना चाहिए। मुरली विजय ने दूसरे मैच की दूसरी पारी में आत्मविश्वास से बल्लेबाजी की थी और इसी वजह से मांजरेकर उन्हें तीसरे मैच में भी देखना चाहते हैं।

कौन हो दूसरा सलामी बल्लेबाज

संजय मांजरेकर ने बताया, तीसरे टेस्ट में किन 2 सलामी बल्लेबाजो के साथ उतरे टीम इंडिया 4

दूसरे सलामी बल्लेबाज को लेकर भी काफी माथापच्ची है। केएल राहुल पुरे साल फ्लॉप रहे हैं और उनका बाहर जाना लगभग तय दिख रहा है। ऐसे में मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी दोनों में से किस से सलामी बल्लेबाजी कराई जाये।

इस पर मांजरेकर ने कहा

“अगर भारत जोखिम नहीं लेना चाहता और अग्रवाल पर अनावश्यक दबाव डालना चाहता है, तो विहारी एक विकल्प हैं। लेकिन मैं व्यक्तिगत रूप से अभी भी मयंक अग्रवाल और मुरली विजय के साथ जाऊंगा।”

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।