Asia Cup: Today India will play against Hong Kong

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज मनीष पांडे में भारतीय क्रिकेट के भविष्य का बड़ा सितारा माना जा रहा था और लग रहा था कि वो धीरे-धीरे भारतीय क्रिकेट टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में जगह बना लेंगे। मनीष पांडे ने अपने करियर के शुरूआती दौर में इस पर खरे भी उतरे लेकिन जल्द ही इन्होंने फ्लॉप शो दिखाया और टीम से जगह गंवा बैठे।

संजय मांजरेकर ने कहा अगर एशिया कप में नहीं चला यह भारतीय तो टीम इंडिया से बाहर होना तय 1

Advertisment
Advertisment

मनीष पांडे ने चतुष्कोणिय सीरीज में किया शानदार प्रदर्शन

फिर क्या था मनीष पांडे को चुका हुआ मान लिया गया था, तो वहीं दूसरी ओर लगातार घरेलु क्रिकेट में युवा प्रतिभा सामने आ रही थी। ऐसे में लगातार मनीष पांडे पर दबाव बन रहा था तभी हाल में ही भारत में खेली गई चतुष्कोणिय सीरीज में मनीष पांडे भारत बी की कप्तानी करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया।

संजय मांजरेकर ने कहा अगर एशिया कप में नहीं चला यह भारतीय तो टीम इंडिया से बाहर होना तय 2

अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर ही फिर की टीम वापसी

Advertisment
Advertisment

मनीष पांडे के लिए ये अंतिम मौका था और उसके बाद उन्होंने भारत बी को खिताब दिलाया। खुद कप्तानी प्रदर्शन करते हुए पांडे ने पूरी टूर्नामेंट में बिना आउट हुए 306 रन बनाए और एक बार फिर से भारतीय सीनियर टीम में वापसी का दावा ठोक दिया। जल्द ही एशिया कप की टीम में मनीष पांडे को चयनकर्ताओं ने जगह दे दी।

एशिया कप में पांडे के लिए है बड़ा मौका

अब संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे एशिया कप में मनीष पांडे के पास बड़ा मौका है। ये मौका एक तरह से उनके लिए लाइफ लाइन की तरह है जहां पर अगर ये युवा बल्लेबाज चल निकला तो आने वाले समय में भारत के लिए खेलता दिखेगा और अगर कहीं इन्होंने इसका फायदा नहीं उठाया तो इस प्रतिस्पर्धा के दौर पर उनकी वापसी के दरवाजे भी बंद जाएंगे।

संजय मांजरेकर ने कहा अगर एशिया कप में नहीं चला यह भारतीय तो टीम इंडिया से बाहर होना तय 3

संजय मांजरेकर पांडे को टीम में लेने पर हैं हैरान

तभी तो इस बात को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने भी बड़ी कही है। मांजरेकर ने कहा कि “मुझे हैरानी हो रही है कि उन्हें एशिया कप की टीम में चुना गया। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक के बाद मुझे उम्मीद थी कि वो उसी फॉर्म को बरकरार रखकर आने वाले समय में जगह को बना लेंगे। एक बार जब बड़ा स्कोर बनता है तो आपका आत्मविश्वास बढ़ता है एक बल्लेबाज को उसी फॉर्म को बरकरार रखना चाहिए।”

संजय मांजरेकर ने कहा अगर एशिया कप में नहीं चला यह भारतीय तो टीम इंडिया से बाहर होना तय 4

पांडे के लिए अभी नहीं तो कभी नहीं

” मनीष पांडे अपनी फॉर्म और शतक से उस आत्मविश्वास का उपयोग नहीं किया।  इसके बाद मुझे लगा था कि वो घरेलु मैदान में अच्छा खेले लेकिन मैंने उन्हें देखा कि उन्होंने ढिले शॉट खेलकर विकेट गंवाया।  उनके लिए अब निश्चित तौर पर अभी नहीं तो कभी नहीं जैसा हो चुका है।”

संजय मांजरेकर ने कहा अगर एशिया कप में नहीं चला यह भारतीय तो टीम इंडिया से बाहर होना तय 5

श्रेयर अय्यर को दिए जाने चाहिए मौके

श्रेयस अय्यर को एशिया कप में जगह नहीं देने को लेकर संजय मांजरेकर ने कहा कि “आगे के समय के लिए केएल राहुल और अय्यर मेरे मध्यक्रम के बल्लेबाज होंगे। विश्व कप से पहले तक उनको(अय्यर) को कुछ मौके दिए जाने चाहिए। वो एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो नंबर-5 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं क्योंकि उनके पास सभी तरह से गियर हैं। ये वो समय है जब उन्हें मैदान में उतारा जाए। ”

“मुझे नहीं लगता कि वो एक, दो या तीन बल्लेबाजी का विकल्प हैं लेकिन  निश्चित रूप से नंबर-4 पर उतारा जाए। केएल राहुल एक सलामी बल्लेबाज या फिर नंबर-4 या नंबर-3 के अच्छे विकल्प हो सकते हैं।”

संजय मांजरेकर ने कहा अगर एशिया कप में नहीं चला यह भारतीय तो टीम इंडिया से बाहर होना तय 6

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।