रणजी ट्रॉफी में Sanju Samson ने बल्ले से मचाया धमाल, ठोका तूफानी अर्धशतक

रणजी ट्रॉफी 2022 में संजू सैमसन (Sanju Samson) का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा. वो भारतीय टीम में बार-बार नजरअंदाज होने के बाद रणजी ट्रॉफी में अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. रणजी ट्रॉफी में केरला और राजस्थान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में केरला टीम के कप्तान संजू सैमसन ने एक बार फिर अर्धशतक जड़ा. घरेलू क्रिकेट में संजू की धाकड़ बल्लेबाजी देख उनके फैंस एक बार फिर जल्द ही उन्हें टीम इंडिया में खेलते देखना चाहते हैं.

रणजी ट्रॉफी में Sanju Samson ने बल्ले से मचाया धमाल

Sanju Samson ranji trophy kerala captain

Advertisment
Advertisment

दरअसल, भारतीय टीम में संजू सैमसन को बार-बार नजरअंदाज़ किया जाता रहा है. वो कुछ चहेते खिलाड़ियों के चलते टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पा रहे हैं. इसमें कोई दोराय नहीं है कि संजू के पास बल्लेबाजी करने का अपर टैलेंट मौजूद है. पिछले एक साल में संजू को जब-जब टीम इंडिया में मौका मिला है तब-तब उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है.

बावजूद इसके वो बड़े मौकों पर प्लेइंग-11 में होने के बजाये बेंच पर बैठे नजर आए हैं. इतना सबकुछ होने के बाद भी उन्होंने अपने खेल में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया है. संजू (Sanju Samson) ने रणजी ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ 53 गेंदों में शानदार अंदाज़ में अर्धशतक ठोका. संजू की इस पारी में 9 चौके शामिल है. वो अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं.

रणजी ट्रॉफी 2022 में संजू के बल्ले से आई दूसरी फिफ्टी

बताते चलें कि पिछले हफ्ते रणजी ट्रॉफी के झारखंड बनाम केरल मुकाबले में विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 108 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्के लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. खास बात ये है कि संजू करीब 3 साल के बाद रेड बॉल क्रिकेट खेलने के लिए मैदान पर उतरे और आते ही उन्होंने ताबड़तोड़ अर्धशतक जमा दिया था. रणजी ट्रॉफी 2022 में संजू के नाम अब ये दूसरा अर्धशतक है.

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer