संजु सैमसन: आईपीएल 2023 के इस टूर्नामेंट में हर रोज एक आतिशी और रिकॉर्ड भरी पारी देखने को मिलती है। इस कड़ी में गुरूवार को खेला गया और रोमांचक मैच जुड़ गया। जिसमें एक खिलाड़ी के पारी ने सभी फैंस को खुश कर दिया और इस विध्वंसक पारी के वजह से इसने टीम इंडिया में भी एंट्री के लिए दावा पेश करना शुरु कर दिया। वहीं इस मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें राजस्थान के कप्तान संजु सैमसन के जेस्चर को देखकर फैंस को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की याद आ गई।
यशस्वी के शतक के लिए संजु सैमसन ने कुर्बान किया फिफ्टी
कल आईपीएल के 56वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच में भिंडत देखने को मिली। टॉस जीत कर राजस्थान ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए और राजस्थान के लिए 150 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं राजस्थान के कप्तान और ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को 42 गेंद ही जीत दिलवा दिया। इस मैच मे यशस्वी जायसवाल ने 98 रनों की नाबाद पारी खेली। लेकिन टीम जब जीत के नजदीक पहुंच चुकी थी।
तब कप्तान ने कुछ ऐसा किया जिसे देखने के बाद फैंस भी उन पर मोहित हो गए। दरअसल मैच के 13वें ओवर में राजस्थान रॉयल्स को जीत के मात्र 3 रनों की जरूरत थी। वहीं टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 94 पर और कप्तान संजु 48 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी गेंदबाज सुयश शर्मा ने अपने ओवर आखिरी गेंद डाली। हालांकि वो गेंद वाइड जा रही थी और गेंद इतना बाहर था की वो विकेटकीपर से मिस होकर चार रन के लिए भी जा सकती थी।
Anyone saw how sanju defended the runs for jaiswal when that suyash🤡 throw the wide intentionally!?
.
gem of a person,my captain team player Sanju Samson🥹❤️ <3333 #Respect 🫡🫡
.#ipl #jaiswal #sanju #samson #kkrvsrr #CricketTwitter #india #JioCenema #YashasviJaiswal pic.twitter.com/kdEsze8ciZ— Aftu (@aftu_twts) May 11, 2023
संजु सैमसन ने यशस्वी को छक्के से शतक पूरा करने को कहा
मैच की आखिरी मे जब टीम जीत के कगार पहुँच चुकी थी तब कप्तान संजु सुयश शर्मा के आखिर गेंद के बीच मे आ गए गेंद को डिफ़ेंड किया जबकि वो अच्छा शॉट खेल कर टीम की जीत दिला सकते थे वही अपना फिफ्टी भी पूरा कर सकते थे लेकिन उन्होंने उसे डॉट बॉल बना दिया। गेंद को डिफ़ेंड करने के साथ ही संजु सैमसन ने जायसवाल को छक्का लगा कर शतक पूरा करने को कहा। हालांकि यशस्वी इससे चूक गए और 15वें ओवर के पहली गेंद पर चार रन ही बटोर पाए।
इससे पहले एमएस धोनी ने भी 2014 के टी20 वर्ल्ड कप के दौरान घटी थी। साउथ अफ्रीका के दौरान हुए मुकाबले मे विराट कोहली 43 रनों पर 68 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे। तब बल्लेबाजी करने के एमएस धोनी ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर डिफेंस कर विराट कोहली को विनिग शॉट खेलने को कहा। कप्तान के इन छोटे छोटे फैसले से युवा खिलाड़ी पर काफी असर होता है। धोनी ने विराट कोहली का हौसला बढ़ाने के लिए जो काम 2014 मे किया था, वैसा ही कुछ संजु सैमसन आईपीएल 2023 मे केकेआर के खिलाफ यशस्वी जायसवाल के लिए किया।