वीडियो: 7.6 ओवर के दौरान हवा में छलांग लगाते हुए संजू सैमसन ने पेश किया अपना अविश्वसनीय अंदाज, वायरल हो रहा है वीडियो 1

भारतीय टीम के बल्लेबाज संजू सैमसन भले ही इस सीरीज में बल्ले के साथ ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए हैं, लेकिन फील्डिंग में उन्होंने लगातार सभी को प्रभावित किया है. भारत तथा न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे 5वें टी20 मैच में संजू सैमसन ने ऐसी ही शानदार तथा अविश्वसनीय फील्डिंग की है.

खूब वायरल हो रहा है संजू सैमसन की अविश्वसनीय फील्डिंग का वीडियो

वीडियो: 7.6 ओवर के दौरान हवा में छलांग लगाते हुए संजू सैमसन ने पेश किया अपना अविश्वसनीय अंदाज, वायरल हो रहा है वीडियो 2

Advertisment
Advertisment

दरअसल माउंट माउंगानुई के मैदान में टी-20 सीरीज के 5वें मुकाबले के दौरान उस वक्त लोग हैरान रह गए, जब संजू सैमसन ने सीमा रेखा के बाहर जा रही गेंद को न केवल सुपरमैन की तरह हवा में छलांग लगाकर पकड़ा, बल्कि उसी फुर्ती से वापस अंदर की ओर फेंक कर 4 रन भी बचाए. सैमसन के इस कारनामे का विडियो ट्विटर पर खूब वायरल हो रहा है. क्रिकेट फैन्स उन्हें सुपरमैन बता रहे हैं.

शार्दुल के ओवर में हुआ था यह हैरतंगेज कारनामा

https://twitter.com/pa1yandigeri/status/1223903635588841473?s=20

यह सबकुछ हुआ 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर. शार्दुल ठाकुर की इस गेंद पर रॉस टेलर ने करारा शॉट लगाया और गेंद मिड विकेट बाउंड्री के बाहर जाती दिख रही थी तभी संजू सैमसन दौड़ते हुए पहुंचे और छलांग लगाकर गेंद को पकड़ लिया. इससे पहले की वह मैदान पर गिरते गेंद को उन्होंने बाहर यानी सीमा रेखा के अंदर की ओर फेंक दिया. यह सब देखकर सभी हैरान दिख रहे थे.

यह है मैच का हाल

न्यूजीलैंड

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें कि पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 163 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 164 रनों का टारगेट दिया.  जवाब में न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवेरों में 156 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. एक समय मैच से बाहर दिख रही भारतीय टीम ने जबर जबरदस्त वापसी कर मैच अपने नाम कर लिया. इसीके साथ भारत ने 5-0 से न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ़ कर दिया.