राजस्थान रॉयल्स की जीत के हीरो कार्तिक त्यागी को कप्तान संजू सैमसन ने बताया ब्रेट ली 1

आईपीएल के यूएई लेग में राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 2 रन से मात दे दी है. पूरे मैच में पिछड़ रही राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आखिरी ओवर में शानदार वापसी करते हुए मुकाबले को अपने नाम किया. पंजाब किंग्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में सिर्फ 4 रनों की जरूरत थी और उनके पास अभी भी हाथ में 8 विकेट थे. लेकिन राजस्थान टीम के युवा तेज़ गेंदबाज़ कार्तिक त्यागी ने आखिरी ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सिर्फ एक रन देकर दो विकेट चटकाए और अपनी टीम को 2 रन से रोमांचक जीत दिलाई.

संजू सैमसन ने की कार्तिक त्यागी की ब्रेट ली से तुलना

राजस्थान रॉयल्स की जीत के हीरो कार्तिक त्यागी को कप्तान संजू सैमसन ने बताया ब्रेट ली 2

Advertisment
Advertisment

राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से एक विडियो शेयर किया है, जिसमें टीम के कप्तान संजू सैमसन कार्तिक त्यागी को ब्रेट ली कह रहे हैं. इसके बाद यशस्वी जायसवाल कार्तिक त्यागी से मजे लेते हुए नज़र आते हैं. विडियो में आगे जायवाल कार्तिक की गेंदों की स्पीड बताने लगते हैं. इस विडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा कि, “संजू सैमसन उन्हें ब्रेट ली कहते हैं और हम केटी.”

राजस्थान रॉयल्स ने जीता रोमांचक मुकाबला

राजस्थान रॉयल्स की जीत के हीरो कार्तिक त्यागी को कप्तान संजू सैमसन ने बताया ब्रेट ली 3

अगर इस रोमांचक मैच की बात की जाए तो, पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 185 रन बनाए. टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने दो छक्के और छह चौकों की मदद से 49 रन की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम अपने निर्धारित 20 ओवेरों में चार विकेट के नुकसान पर 183 रन ही बना सकी. पंजाब की ओर से मयंक अग्रवाल ने 67 और कप्तान केएल राहुल ने 49 रन बनाए. राजस्थान के लिए कार्तिक त्यागी ने दो विकेट लिए.