Rohit Sharma के बाद ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया की कप्तानी का प्रबल दावेदार
Rohit Sharma के बाद ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया की कप्तानी का प्रबल दावेदार

इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली के कप्तानी से इस्तीफे के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारतीय टीम की कप्तानी संभाली. रोहित ने अपनी कप्तानी की शुरुआत वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में क्लीन स्वीप के साथ की.

रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया अपने प्रदर्शन के सबसे शानदार दौर से गुजर रही है.आने वाले भविष्य में टीम इंडिया की कमान हिटमैन के बाद किसे सौंपी जाये इसके लिए बीसीसीआई ने टी20-वनडे सीरीज में कई खिलाड़ियों को कप्तानी का मौका दिया है.

Advertisment
Advertisment

इसमें हार्दिक पंड्या, शिखर धवन और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो अपने करियर में कप्तानी कर चुके हैं. लेकिन इनके अलावा एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसने हाल ही लिस्ट-ए मैचों में अपनी कप्तानी से सबको प्रभावित किया है.

इस खिलाड़ी ने कप्तानी की रेस में दर्ज कराया अपना नाम

इस खिलाड़ी ने कप्तानी की रेस में दर्ज कराया अपना नाम | Rohit Sharma
इस खिलाड़ी ने कप्तानी की रेस में दर्ज कराया अपना नाम | Rohit Sharma

टीम इंडिया की एक टोली इंडिया ए ने घरेलू स्तर पर न्यूजीलैंड ए के खिलाफ हाल ही में लिस्ट-ए मैच खेला. इंडिया ए ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ए की मेजबानी की.

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने इस सीरीज में इंडिया ए का नेतृत्व किया. संजू की कप्तानी में इंडिया ए ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप किया. संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इस सीरीज में अपनी शानदार कप्तानी से लाइमलाइट लूटी.

न्यूजीलैंड के खिलाफ इंडिया ए (IND A vs NZ A) की कप्तानी करते हुए संजू सैमसन ने तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में एक जबरदस्त अर्धशतक भी जड़ा. उन्होंने 68 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए. सैमसन अपनी दमदार कप्तानी के कारण टीम इंडिया के भविष्य के कप्तानों की सूची में शामिल हो चुके हैं.

Advertisment
Advertisment

Sanju Samson का IPL में बतौर कप्तान शानदार रिकॉर्ड

Sanju Samson का IPL में बतौर कप्तान शानदार रिकॉर्ड | Rohit Sharma
Sanju Samson का IPL में बतौर कप्तान शानदार रिकॉर्ड | Rohit Sharma

आईपीएल में संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं. उन्हें यह जिम्मेदारी साल 2021 में दी गई थी. साल 2013 से राजस्थान रॉयल्स से जुड़े रहने वाले संजू सैमसन पर टीम मैनेजमेंट ने भरोसा जताया और उन्हें फ्रेंचाइजी की कप्तानी सौंपी गई.

वो लगातार अपनी कप्तानी में राजस्थान को नित-नई उचाईयों पर पंहुचा रहे हैं. आईपीएल 2022 में संजू सैमसन ने अपनी कप्तानी में राजस्थान को आईपीएल फाइनल तक पहुंचाया था. हालाँकि, उनकी टीम साल 2022 के सीजन में उप-विजेता रही थी.

Rohit Sharma के बाद टीम के नए कप्तान की तलाश जारी

Rohit Sharma के बाद टीम के नए कप्तान की तलाश जारी 
Rohit Sharma के बाद टीम के नए कप्तान की तलाश जारी

टीम इंडिया के पास भविष्य में टीम की कप्तानी करने के लिए कई विकल्प मौजूद हैं. देश का क्रिकेट बोर्ड कई सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम देकर हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को टीम की जिम्मेदारी सौंपने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा.

अब तक बीसीसीआई ने घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के नौ खिलाड़ियों को कप्तान के तौर पर आजमा लिया है. ऐसे में, इस लिस्ट में संजू सैमसन का नाम भी दसवें खिलाड़ी के तौर पर जुड़ चुका है.

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer