शर्मनाक: प्रसिद्ध खिलाड़ी पर लगा दुर्व्यवहार का आरोप, पिता ने भी बोर्ड अध्यक्ष से किया गाली गलौच 1

मौजूदा रणजी ट्राफी सीजन में दुर्व्यवहार करने के लिए करेला क्रिकेट एसोसिएशन युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन को कारण बताओ नोटिस भेजेगा. केरल क्रिकेट एसोसिएशन की 4 सदस्यों की गठित कमेटी जल्द इस मामले पर फ़ैसला लेगी.

संजू सैमसन ने मौजूदा सीजन की शानदार शुरुआत किया और जम्मू & कश्मीर के विरुद्ध शानदार 154 रनों की पारी खेली, जिसके बाद से संजू बेहद ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं और अगली 10 पारियों में केवल 180 रन बनायें. संजू पर आरोप है कि गोवा के विरुद्ध मुंबई में खेले गए मैच की दूसरी पारी में शून्य पर आउट होने के बाद संजू ने गुस्से में होटल के कमरे में अपने बैट तोड़ दिया.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: युवराज सिंह से शादी के बाद बदला हेजल कीच का नाम,अब इस नाम से जानी जायेंगी हेजल

इस के आलावा संजू के पिता ने केसीए अध्यक्ष से टेलीफोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया,  इसके मामले में भी संजू पर कार्यवाही की जा सकती हैं.

22 वर्षीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सेमसन ने मौजूदा रणजी सीजन में 2 बार दुर्व्यवहार किया हैं, लेकिन फिर भी करेला बोर्ड ने इस होनहार खिलाड़ी पर कोई भी कार्यवाही नहीं की थी. लेकिन संजू के पिता की केसीए अध्यक्ष के साथ फोन पर हुई गाली-गलौच के बाद मामला बेहद गंभीर हो गया हैं.

टीम मैनेजमेंट ने मौजूदा रणजी ट्राफी सीजन में संजू को करेला XI से बाहर रखने का मन बना लिया है, हालाँकि इससे पहले ही आंध्रा के विरुद्ध 0,7 की पारिया खेलने के बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें त्रिपुरा के विरुद्ध मैच से बाहर रखा था.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: युवराज सिंह की शादी के दिन ही एक भारतीय खिलाड़ी ने तोड़ा युवराज के 6 गेंदों पर 6 छक्कों का रिकॉर्ड

इस मामले के बारे में संजू सैमसन के पिता ने टाइम ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए कहा कि, “यह सच है कि मैंने मैथ्यू कों (करेला बोर्ड अध्यक्ष) कॉल किया, लेकिन यह आरोप सच नहीं कि मैंने उन्हें गाली दी हैं. मैं क्यों करेला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष को गाली दूंगा? जोकि बेहद अच्छा काम कर रहे हैं, मैं अपने बच्चे के भविष्य से नहीं खेलूँगा. मुझे नहीं पता कि कहा से आधारहीन कहानियों सामने आ रही हैं”.

युवा संजू सैमसन लगातार राहुल द्रविड़ की देखरेख में अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं. संजू भारत ए, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स आईपीएल फ्रंचाईजी टीम में महान द्रविड़ की देखरेख में खेलते रहे हैं. संजू ने भारत के लिए भी एक अन्तराष्ट्रीय टी-ट्वेंटी मैच खेला है, जबकि संजू ने 37 प्रथम-श्रेणी मैच भी खेले हैं, जिस दौरान सैमसन ने 35.26 की औसत से 1975 रन बनायें है. संजू ने प्रथम-श्रेणी क्रिकेट में 211 सर्वोच्च स्कोर सहित 7 शतक लगायें हैं.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.