कृष्णप्पा गौतम को मैन ऑफ द मैच ना देने पर भड़के संजू सैमसन ने की ये टिप्पणी, आपस में ही दिखा राजस्थान के खिलाड़ियों के बीच मतभेद 1

जीत क्या होती हैं और क्षण तक कैसे हासिल की जाती हैं? यह कोई राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम से सीखे। रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ कृष्णप्पा गौतम ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की वह वास्तव में काबिले-तारीफ थी।

गौतम के इस तूफानी अंदाज को देखने के बाद हर कोई उनका फैन हो गया। गौतम की धुआंधार पारी के बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने अपने होम ग्राउंड में एमआई के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल की। गौतम की पारी के मुरीद खुद टीम के धुरांध बल्लेबाज संजू सैमसन ने की।

Advertisment
Advertisment

कृष्णप्पा ने खेली कमाल की पारी

कृष्णप्पा गौतम को मैन ऑफ द मैच ना देने पर भड़के संजू सैमसन ने की ये टिप्पणी, आपस में ही दिखा राजस्थान के खिलाड़ियों के बीच मतभेद 2

17 वां ओवर लेकर आए जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट झटक कर मैच मुंबई इंडियंस की तरफ मोड़ दिया। इसके बाद अगला ओवर मुस्तफिजुर लेकर आए और अच्छी गेंदबाजी की। कप्तान रोहित शर्मा ने 19 वां ओवर फिर बुमराह को सौंपा। राजस्थान को जीत के लिए 2 ओवर में 28 रनों की जरूरत थी। कृष्णप्पा गौतम ने बुमराह की जमकर खबर लेते हुए इस ओवर में 18 रन बनाए।

20 ओवर में टीम को जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी। हार्दिक पांड्या की दूसरी गेंद पर गौतम ने चौका जड़ दिया। टीम को अब चार गेंदों में 6 रनों की जरूरत थी। हार्दिक की तीसरी गेंद में कोई रन नहीं बना। चौथी गेंद में गौतम ने धोनी के अंदाज में छक्का जड़कर राजस्थान रॉयल्स को अप्रत्याशित जीत दिलाई।

Advertisment
Advertisment

संजू सैमसन ने की जमकर तारीफ

कृष्णप्पा गौतम को मैन ऑफ द मैच ना देने पर भड़के संजू सैमसन ने की ये टिप्पणी, आपस में ही दिखा राजस्थान के खिलाड़ियों के बीच मतभेद 3

राजस्थान रॉयल्स के उम्दा बल्लेबाज संजू सैमसन ने मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए गौतम की पारी की जमकर तारीफ की है। संजू सैमसन ने तारीफ करते हुए ‘जीवन भर का अनुभव’ करार दिया। संजू ने कहा कि,

‘गौतम ने अदभूत बल्लेबाजी की। उसके लिए और हमारे लिए भी यह जीवन का का अनुव था।’

पहले ही मैच में छाए जोफ्रा आर्चर

कृष्णप्पा गौतम को मैन ऑफ द मैच ना देने पर भड़के संजू सैमसन ने की ये टिप्पणी, आपस में ही दिखा राजस्थान के खिलाड़ियों के बीच मतभेद 4

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर ने राजस्थान रॉयल्स से आईपीएल का डेब्यू किया। वो अपने पहले ही मैच में विपक्षी टीम पर हावी थे। जोफ्रा ने मुंबई के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की। जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 22 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। खास बात ये है कि ये तीनों ही विकेट एक ओवर में लिए। बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन की वजह से जोफ्रा का मैन ऑफ द मैच चुना गया।

जोफ्रा आर्चर को मैन ऑफ द मैच दिए जाने के सवाल पर संजू सैमसन ने कहा कि,

”मुझे लगता है कि कृष्णप्पा गौतम मैन ऑफ द मैच था। लेकिन हर किसी का योगदान महत्वपूर्ण है। ऑर्चर ने भी तीन विकेटे साथ कुछ बाउंड्री भी लगाई। मैं मैन ऑफ द मैच के चयन पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता।”

संजू सैमसन ने खुद के द्वारा मैच को ना खत्म करने को लेकर खेद व्यक्त किया है। हालांकि सैमसन ने 39 गेंदों में 52 रन का योगदान दिया। 17 वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने उन्हें और जॉस बटलर को एक साथ आउट किया था।