क्या लगातार फ्लॉप होने के बाद अब चयनकर्ताओं की नजरों से दूर होने वाले हैं संजू सैमसन? 1
WELLINGTON, NEW ZEALAND - JANUARY 31: Sanju Samson of India leaves the field after being dismissed during game four of the Twenty20 series between New Zealand and India at Sky Stadium on January 31, 2020 in Wellington, New Zealand. (Photo by Hagen Hopkins/Getty Images)

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही T20I सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-0 की बढ़त हासिल कर ली है. शुरुआती तीन मैचों में जीत दर्ज करने के बाद टीम मैनेजमेंट ने युवा खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका दे रहे हैं. चौथे-पांचवें मैच में जब क्रमश: रोहित शर्मा, विराट कोहली के आराम लेने के बाद विकेटीकपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को लगातार प्लेइंग इलेवन में शामिल किया.

लगातार फ्लॉप हो रहे संजू सैमसन

संजू सैमसन

Advertisment
Advertisment

घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम इंडिया में वापसी का मौका मिला. बांग्लादेश के खिलाफ सैमसन को चयनकर्ताओं ने स्क्वाड में शामिल किया मगर कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया.

वेस्टइंडीज के खिलाफ शिखर धवन के इंजर्ड होने के बाद सैमसन को स्क्वाड में शामिल किया गया. मगर सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे T20I मैच में खेलने का मौका मिला. जहां सैमसन पहली गेंद पर छक्का लगाने के बाद दूसरी बॉल पर विकेट गंवा बैठे.

इसके बाद सैमसन को अब न्यूजीलैंड दौरे पर शुरुआती तीन मैचों की प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने के बाद कप्तान कोहली ने वेलिंगटन में खेले गए चौथे T20I मैच में रोहित शर्मा को आराम देकर सैमसन को ओपनिंग का मौका दिया.

जहां वह एक बार फिर 8 रन बनाकर आउट हो गए और सीरीज के आखिरी मैच में विराट कोहली को आराम दिए जाने पर भी सैमसन को ओपनिंग का मौका मिला लेकिन वह इस मौके को भी नहीं भुना सके और 5 बॉल्स पर 2 रन बानकर पवेलियन लौट गए. कुल मिलाकर वापसी के बाद से अब तक सैमसन दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं.

Advertisment
Advertisment

क्या अब चयनकर्ताओं की नजरों से दूर होने वाले हैं सैमसन?

संजू सैमसन

भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के बाद से अब तक विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे हैं और दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं. ऐसे में अब सवाल उठता है कि क्या टीम मैनेजमेंट की नजरों से सैमसन दूर हो जाएंगे?

निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ता आगामी T20I विश्व कप के मद्देनजर संजू सैमसन को शायद ही मौका दें. असल में यदि मौजूदा टीम इंडिया में विकेटीकपर के तौर पर केएल राहुल व ऋषभ पंत मौजूद हैं. ऐसे में मैनेजमेंट इन दोनों को मौके देकर भविष्य के लिए तैयार करना चाहेगी.

आकर्षक हैं संजू सैमसन के घरेलू आंकड़े

संजू सैमसन

विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने भले ही अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन न किया हो मगर घरेलू स्तर पर उनके आंकड़े काफी आकर्षक हैं. सैमसन ने अब तक खेले गए 55 फर्स्ट क्लास मैच में 37.64 के औसत के साथ 3162 रन बनाए हैं. इसमें 10 शतक और 12 अर्धशतक भी बनाए हैं. वहीं 90 लिस्ट ए मैच 30.57 के औसत के साथ 2324 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं.