Sanju Samson: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन भारत में हुआ है जिस वजह से भारतीय टीम (Team India) वर्ल्ड कप में धमाल मचा रही है और एक के बाद एक सभी टीमों को मात देते हुए आगे बढ़ रही है और सभी भारतीय फैंस को उम्मीद है की टीम इंडिया एक बार फिर वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी।
हालांकि यह तो अब देखने वाली बात होगी की टीम इंडिया का आगे का प्रदर्शन कैसा रहता है मगर इसी बीच संजू सैमसन (Sanju Samson) के लिए काफी अच्छी खबर आई है, क्योंकि उन्हें भारत की वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल किया जा रहा है। तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला और किस खिलाड़ी के बैकअप के तौर पर संजू सैमसन (Sanju Samson) की वर्ल्ड कप टीम में एंट्री हो रही है।
Sanju Samson की खुल गई किस्मत
दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने अभी तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है और टीम इंडिया को ट्रॉफी जीतने के लिए आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखना होगा। इसी वजह से टीम मैनेजमेंट ने संजू सैमसन (Sanju Samson) को भारत की वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार संजू को जल्द ही भारत की वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जाएगा। उनको हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बैकअप के तौर पर शामिल किया जा रहा है।
हार्दिक पांड्या के बैकअप के तौर पर होंगे शामिल
बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे जिस वजह से वह न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले का भी हिस्सा नहीं बन सके थे और अभी भी उन्हें कितने मुकाबले बाहर रहना पड़ेगा इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है।
इसी को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट संजू सैमसन (Sanju Samson) को हार्दिक के बैकअप के तौर पर शामिल कर रही है क्योंकि टीम में पहले ही कई तेज गेंदबाज शामिल है जिस वजह से हार्दिक की बल्लेबाजी की कमी को पूरी करने के लिए सैमसन को शामिल किया जा रहा है। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है मगर संजू की काबिलियत को देखते हुए और उनके अनुभव को देखते हुए टीम मैनेजमेंट जरूर ऐसा फैसला ले सकती है।
यह भी पढ़ें: भारतीय फैंस को बड़ा झटका, वर्ल्ड कप के बीच रोहित-कोहली और राहुल ने छोड़ी टीम इंडिया, घर जानें का किया फैसला