भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज की शानदार शुरुआत की है। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की और मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम को 11 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारत सीरीज में 1-0 से आगे हो चुका है।
रवीन्द्र जडेजा का कन्कशन सब्टीट्यूट बना बहस का मुद्दा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन भारत ने शानदार खेल के दम पर टी20 सीरीज में जीत के साथ आगाज किया। भारतीय टीम ने इस मैच में जीत तो हासिल कर ली।
लेकिन इस मैच में रवीन्द्र जडेजा के कन्कशन सब्टीट्यूट मामले ने एक बड़ी बहस को जन्म दे दिया है। इस मैच में भारत ने रवीन्द्र जडेजा के हेलमेट पर गेंद लगने पर कन्कशन सब्टीट्यूट की मांग की और उन्हें इस रूप में युजवेन्द्र चहल को दिया गया।
रवीन्द्र जडेजा को लेकर संजू सैमसन का बड़ा खुलासा
युजवेन्द्र चहल ने इस मैच में तहलका मचा दिया और जबरदस्त गेंदबाजी की। चहल ने अपनी गेंदबाजी के दम पर मैन ऑफ द मैच भी हासिल किया। लेकिन अब उनके कन्कशन सब्टीट्यूट के रूप में चयन पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।
क्योंकि रवीन्द्र जडेजा को हेलमेट पर गेंद लगने के बाद भी कोई मेडिकल टीम उन तक नहीं पहुंची और वो खेलते रहे। जिसके बाद कई दिग्गज कन्कशन सब्टीट्यूट के प्रोटोकॉल को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। इसी बीच भारत के युवा खिलाड़ी संजू सैमसन ने बड़ा खुलासा किया है।
रवीन्द्र जडेजा को ड्रेसिंग रूम में हुआ था चक्कर जैसा महसूस
संजू सैमसन ने मैच के बाद बताया कि रवीन्द्र जडेजा के साथ ड्रेसिंग रूम में क्या हुआ था। संजू ने कहा कि
“उनके हेलमेट में अंतिम ओवर में गेंद लगी और वो ड्रेसिंग रूम में आए थे तो फिजियो ने उनसे पूछा कि उन्हें कैसा लग रहा है। जडेजा ने कहा कि वो थोड़े चक्कर महसूस कर रहे हैं। टीम के डॉक्टर की सलाह के अनुसार उन पर नजर रखी जा रही है।”
संजू ने चहल के प्रदर्शन पर कहा कि
“खिलाड़ियों का स्तर इतना बढ़िया है कि आप कभी भी खेलने को पूछो, वो तैयार रहते हैं। चहल ने अपने मौका का फायदा उठाया और ये सभी के लिए अच्छा सबक रहा कि उन्हें हर समय तैयार रहना चाहिए।”