मिचेल सैंटनर

ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल सैंटनर, आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली फ्रैंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. तो वहीं न्यूजीलैंड टीम में वह केन विलियमसन की कप्तानी में खेलते हैं. अब लॉकडाउन में इंस्टाग्राम पर लाइव सैशन के दौरान सीएसके व किवी कप्तान के बीच तुलना करते हुए समानताएं बताईं. उनके अनुसार दोनों कप्तान काफी हद तक एक जैसा सोचते हैं.

धोनी-विलियमसन में है समानता

मिचेल सैंटनर

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी मिचेल सैंटनर 2018 से एमएस की कप्तानी में सीएसके के लिए खेल रहे हैं. अब सैंटनर ने अपने आईपीएल कप्तान और राष्ट्रीय टीम के कप्तान विलियमसन की कप्तानी में समानता पर बात की. सैंटनर ने इंस्टाग्राम लाइव चैट पर बात करते हुए बताया कि,

जितना अधिक आप किसी खिलाड़ी के साथ खेलते हैं, तो आप उन्हें अच्छी तरह समझ सकते हैं. आप सोच सकते हैं कि धोनी ऐसा क्यों कर रहे हैं?धोनी के निर्णय अधिकतर सही साबित होते हैं, ऐसा बहुत कम होता है कि उनका निर्णय गलत साबित हो. मुझे लगता है कि केन विलियमसन भी धोनी की ही तरह हैं, क्योंकि उनका कैरेक्टर माही जैसा ही नजर आता है.

दोनों रहते हैं तनावमुक्त

सैंटनर ने आगे कहा,

वह कभी भी मैदान पर अपना आपा नहीं खोते हैं और जो रणनीति बनाते हैं उसपर अमल करते हैं. मुझे लगता है कि माही-विलियमसन काफी हद तक एक जैसा सोचते हैं और उनकी प्लानिंग काफी मिलती-जुलती होती है.

वह दोनों काफी शांत और तनावमुक्त रहते हैं. धोनी अपने फैसलों को लेकर बहुत सहज रहते हैं. ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि वह अपनी फील्डिंग में बदलाव करें, लेकिन वह गेंदबाजों के अनुसार ही फील्ड सेट करते हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2018 में मिचेल सैंटनर को 50 लाख की बेस प्राइज के साथ खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था. इसके बाद से वह निरंतर टीम के साथ बने हुए हैं.

बातूनी कप्तान हैं एमएस धोनी

महेंद्र सिंह धोनी

धोनी काफी बातूनी कप्तान हैं. वह स्टंप के पीछे रहकर गेंदबाजों के साथ बातें करते रहते हैं. धोनी बल्लेबाज के सिर के बिल्कुल पीछे रहते हैं, वहीं केन विलियमसन मिड ऑफ पर खड़े होकर गेंदबाजों से बात करते हैं. उन्होंने कहा,

Advertisment
Advertisment

जब आप उन लोगों के साथ व खिलाफ खेलते हैं तब आप महसूस कर सकते हैं कि वह दोनों कितने अलग हैं. ऐसी परिस्थिति में आपको उन्हें और भी अधिक समझने का मौका मिलता है. मैं हमेशा से धोनी जैसे खिलाड़ी के साथ खेलना पसंद करता हूं.

न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए मैंने भारत के खिलाफ भारत में और भारत के बाहर भी काफी क्रिकेट खेला है. जिस प्रकार से माही अपने काम को अंजाम देते हैं वह काफी सराहनीय है.