अब शाहिद अफ्रीदी नहीं बल्कि यह खिलाड़ी है पाक की जनता का सबसे चहेता खिलाड़ी 1
LONDON, ENGLAND - JUNE 18: Sarfraz Ahmed of Pakistan celebrates taking the final wicket catch as Pakistan win the ICC Champions trophy cricket match between India and Pakistan at The Oval in London on June 18, 2017 (Photo by Clive Rose/Getty Images)

पाकिस्तान ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। पाक की जीत में सरफराज अहमद की अहम भूमिका रही है। बतौर कप्तान सरफराज ने एक अच्छी रणनीति के जरिए भारत पर बड़ी जीत हासिल की थी। जब फाइनल में जीत के बाद खिलाड़ी पाक पहुंचे, तब उनको देखने के लिए एयरपोर्ट से लेकर खिलाड़ियों के घर तक हजारों लोग इकट्ठा हो गए थे। सरफराज के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें पाक का हीरो बना दिया है। पाक क्रिकेट में यह एक ऐतिहासिक पल था। इस पल का गवाह बनने के लिए जो हुजूम उमड़ा था वह देखने लायक था। क्रिकेट विशेषज्ञ सलीम खलीक का मानना है सरफराज, शाहिद अफ्रीदी के बाद पहले ऐसे नेता हैं जो इतने लोकप्रिय हुए हैं।

शाहिद के बाद सरफराज हैं सबसे ज्यादा लोकप्रिय –

Advertisment
Advertisment
अब शाहिद अफ्रीदी नहीं बल्कि यह खिलाड़ी है पाक की जनता का सबसे चहेता खिलाड़ी 2
Source- Getty images

पाकिस्तान में टीम के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफ्रीदी काफी लोकप्रिय थे। उनकी लोकप्रियता के आगे पाक कोई भी खिलाड़ी नहीं टिकता था। लेकिन सरफराज को देखने के लिए उमड़े लोगों को देखकर लगता है, मौजूदा खिलाड़ियों में वो सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं। क्रिकेट विशेषज्ञ सलीम खलीक ने कहा, शाहिद अफ्रीदी के बाद मैं पहली बार किसी खिलाड़ी के प्रति इतने लोगों की मोहब्बत देख रहा हूं। हालांकि यूनुस और मिस्बाह जैसे खिलाड़ियों की लोग इज्जत करते हैं, जब कि अफ्रीदी से लोग मोहब्बत करते हैं।  विडियो : गुजरात के खिलाफ मिली हार के बीच अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सके उमेश यादव और कर बैठे ये शर्मनाक हरकत

अफ्रीदी की तरह ही सरफराज को चाहते हैं लोग –

अब शाहिद अफ्रीदी नहीं बल्कि यह खिलाड़ी है पाक की जनता का सबसे चहेता खिलाड़ी 3
Source- Getty images

सलीम खलीक का कहना है कि लोग शाहिद अफ्रीदी की तरह अब सरफराज अहमद को चाहते हैं। जब सरफराज पाक क्रिकेट प्रशंसकों के सामने पहुंचे थे, तब हजारों की भीड़ ने बहुचर्चित फनी वीडियो की पंक्तियां मौका- मौका गाना शुरु कर दिया था। इसके बाद सरफराज ने भी उनका साथ देने के लिए हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए ये पंक्तियां गुन गुनाईं थी। सलीम खलीक ने कहा, एक विकलांग व्यक्ति सरफराज को देखने आया था, जो कि व्हीलचेयर पर बैठा था। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भी नहीं हैं खुश, वजह सुन होगी हैरानी

इस जीत के साथ पाक ने कायम किया रिकॉर्ड –

Advertisment
Advertisment
अब शाहिद अफ्रीदी नहीं बल्कि यह खिलाड़ी है पाक की जनता का सबसे चहेता खिलाड़ी 4
Source- Getty images

पाकिस्तान ने चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच जीतकर एक इतिहास रच दिया है। इस जीत के साथ पाक आईसीसी के सभी टूर्नामेंट जीतने वाली चौथी टीम बन गयी है। पाकिस्तान के अलावा भारत, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें आईसीसी के सभी टूर्नामेंट जीत चुकी हैं। एक दिलचस्प बात यह भी है कि चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल जीतने के बाद पाक खिलाड़ियों का सम्मान काफी बढ़ गयी है। पाकिस्तान ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट में पाक खिलाड़ियों सराहना की जा रही है।