पाकिस्तान टीम के कोच ने कहा टी20 विश्व कप के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं सरफराज अहमद 1

इंग्लैंड में खेले गये विश्व कप के बाद से पाकिस्तान की टीम ने बड़ा बदलाव करते हुए अपने कप्तान सरफराज अहमद को टीम से बाहर कर दिया था. अब उनकी वापसी पर बहुत ज्यादा चर्चा चल रही है. खुद पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच और चयनकर्ता मिस्बाह उल हक ने कहा है की टी20 विश्व कप के लिए सरफराज टीम में वापसी कर सकते हैं.

पाकिस्तान टीम में वापसी कर सकते हैं सरफराज अहमद

पाकिस्तान टीम के कोच ने कहा टी20 विश्व कप के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं सरफराज अहमद 2

Advertisment
Advertisment

अपने फिटनेस और फॉर्म के कारण पाकिस्तान टीम से सरफराज अहमद को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. उनकी जगह टीम में आयें रिजवान से अब तक अच्छा भी किया है. अब पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच और चयनकर्ता मिस्बाह उल हक ने पीएसएल में उनके प्रदर्शन को देखकर जिओ न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि

” सरफराज पीएसएल 2020 में बहुत अच्छा खेल रहे हैं और वह फिट भी हैं. जबकि वह विश्व कप के लिए विचार कर रहे  हैं. पीएसएल के बाद तय होगा कि किस खिलाड़ी को टी20 विश्व कप के लिए कॉल मिलेगी.”

टी20 फ़ॉर्मेट में नंबर एक टीम होने के कारण इस विश्व कप में उनपर बहुत ज्यादा दबाव नजर आने वाला है. जो सरफराज अहमद जैसा अनुभवी खिलाड़ी आसानी से झेल सकता है.

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं सरफराज अहमद

पाकिस्तान टीम के कोच ने कहा टी20 विश्व कप के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं सरफराज अहमद 3

टीम से बाहर होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने घरेलू क्रिकेट में बहुत ही शानदार खेल का प्रदर्शन किया था. जहाँ पर उन्होंने शतक भी जड़ा था. जिसके साथ ही वो अब पहले से भी बहुत ज्यादा फिट भी नजर आ रहे हैं. उनके मौजूदा समय के खेल में भी साफ़ तौर पर नजर आ रहा है.

Advertisment
Advertisment

पीएसएल 2020 में सरफराज अहमद ने 6 मैच में 36 के औसत से 144 रन बनाये हैं. जो साफ तौर पर बता रहे हैं की बतौर फिनिशर वो अपने टीम के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं. अब वो अनुभव और फॉर्म का फायदा उठा कर ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में टीम को जीत दिला सकते हैं.

एशिया कप तय करेगा पूर्व कप्तान का भविष्य

पाकिस्तान

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान की टीम को एशिया कप में भी खेलना है. जहाँ पर यदि मौका मिलने पर सरफराज अहमद ने अच्छा प्रदर्शन किया तो फिर विश्व कप के दौरान उनका खेलना लगभग तय हो जायेगा. हालाँकि उसके साथ ही रिजवान का प्रदर्शन भी उनकी टीम के लिए बहुत ही अहम होने वाला है. जो उनकी टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचा सकता है.