शोएब अख्तर ने उड़ाया था सरफराज अहमद की फिटनेस का मजाक, अब सरफराज ने दिया करारा जवाब 1

विश्व कप 2019 का आगाज 30 मई से हो चुका है. 14 जुलाई को इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. इस बार का टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट पर खेला जा रहा है. दस टीमों ने हिस्सा लिया है. भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी अपना दो मैच खेल चूका है. सोमवार को मेजबान इंग्लैंड को हरा के जीत हासिल की.

इससे पहले अपने पहले मैच मे वेस्टइंडीज से हार का स्वाद भी चखा. इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट दिग्गजों मे मुहं जुबानी जंग शुरू हो चुकी है जिसका हिस्सा शोएब अख्तर और मोईन  खान भी है.

Advertisment
Advertisment

यह कहा था शोएब अख्तर ने

शोएब अख्तर

2019 विश्व कप के पहले मैच मे वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान टीम की हार के बाद कप्‍तान सरफराज अहमद  की फिटनेस को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर ने तीखे कमेंट किए थे. इस कमेंट के बाद भी सरफराज की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. वेस्टइंडीज से हार के बाद शोएब अख्तर ने बोला था कि.

“जब सरफराज अहमद टॉस के लिए आए थे, तब उनका पेट बाहर की ओर था और उनका चेहरा काफी मोटा लग रहा था. मैंने पहला कप्तान  देखा जो कि इतना अनफिट है. इसी कारण से वह विकेट कीपिंग से भी जूझ रहे हैं.”

इस प्रकार शोएब अख्तर का जवाब दिया सरफराज अहमद ने

शोएब अख्तर

सरफराज ने शोएब अख्तर के बयान पर कुछ कहा तो नहीं लेकिन उन्होंने नॉटिंघम में अपने बल्ले से उनको जवाब जरूर  दिया. नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर पाकिस्तानी ने तीन अर्धशतकीय पारियां लगाई.

Advertisment
Advertisment

इन तीन अर्धशतकीय पारियों मे से एक कप्तान सरफराज अहमद के बल्ले से निकली. सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ 44 गेंदों में 55 रन बनाए इस मैच मे सरफराज को बल्ले चलाने की जरुरत भी थी.

इतना ही नहीं सरफराज  ने इंग्लैंड के खिलाफ बेयरस्टो का कैच लपकते ही वनडे में अपने 100 कैच पूरे किए. इसी की साथ सरफराज अहमद एकदिवसीय मैच मे चौथे विकेटकीपर बने जिसने कैच की सेंचुरी बनाई.

पाकिस्तान टीम का आगे का सफ़र

शोएब अख्तर

इंग्लैंड के खिलाफ तो पाकिस्तान ने बहुत अच्छा प्रदर्शन दिखाया पर जंग अभी बाकी है. पाकिस्तान वर्ल्ड कप में बिना शतक के सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने वाली टीम बन गई है. पाकिस्तान का अगला मैच 9 जून को श्रीलंका के खिलाफ खेला जाएगा. 16 जून को टूर्नामेंट का सबसे रोचक मैच भारत, पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. टक्कर होगी विराट ब्रिगेड और सरफराज अहमद की टीम की.