Sarfraz Khan wicketkeeping skills team india ipl 2023 Delhi capitals

टीम इंडिया से अपने बुलावे का इंतज़ार कर रहे सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) ने हाल ही में दिल्ली के ख़िलाफ़ अरुण जेटली स्टेडियम में रणजी ट्रॉफ़ी सीजन का अपना तीसरा शतक जड़ा. उन्होंने 155 गेंदों में 16 चौके और चार छक्कों की मदद से 125 रन बनाए. वहीं, बल्लेबाज़ी के अलावा सरफ़राज़ खान ने खुद को पूरी तरह से एक फ़िट ऑलराउंडर भी बताया. उन्होंने दिल्ली के ख़िलाफ़ शतकीय पारी खेलने के बाद इस बात का खुलासा किया.

Sarfaraz Khan ने खुद को बताया ऑलराउंडर

Sarfaraz Khan

दरअसल, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चार मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज़ के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम (Team India) की घोषणा की थी. टीम में सरफ़राज़ खान अपना नाम न देखकर बहुत दुःखी हुए थे. इसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए चयनकर्ताओं को आइना दिखाया था.

वहीं, अब सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) ने खुलासा किया कि वो टीम के लिए न केवल बल्ले से बल्कि बतौर विकेटकीपर भी योगदान दे सकते हैं. उन्होंने 17 जनवरी को दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले के बाद स्पोर्ट्स तक से बातचीत के दौरान कहा, ‘मैंने मुश्ताक अली क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में कीपिंग किया था और मैंने स्कूल क्रिकेट और स्टेट मैच के लिए किया है. और मैं बॉलिंग भी डालता हूं.’

‘इंडिया ए के मैच में मेरी पांच विकेट भी हैं. तो वही मैंने बोला कि मुझे जहां भी मौका मिलेगा, जो भी सिचुएशन में मिलेगा वहां करूंगा.’ मालूम हो कि भारतीय बल्लेबाज़ श्रेयस के चोटिल होने के बाद सरफ़राज़ खान के लिए भारतीय टेस्ट टीम में चुने जाने की सम्भावना बढ़ गई है. लेकिन इस पर बोर्ड ने अभी कुछ साफ़ नहीं किया है.

क्या IPL में कीपिंग करते नज़र आएँगे सरफ़राज़ ?

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) ने सोशल मीडिया पर IPL 2023 में कीपिंग करके की बातें सुनी हैं लेकिन टीम मैनजमेंट की ओर से अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है. कीपिंग पर सरफ़राज़ खान ने कहा कि, ‘कीपिंग कर सकता हूं मैं सुनाई दिया था ऐसा सोशल मीडिया पर. लेकिन देखते हैं आगे. अभी (दिल्ली कैपिटल्स) मैनेजमेंट से इस बारे में कोई बात नहीं हुई है.’

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer