आईपीएल 2020- धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स नहीं हमेशा इस टीम के लिए खेलना चाहते हैं सौरव तिवारी 1

आईपीएल युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए एक बहुत ही बड़ा मंच रहा है। ये मंच पिछले 12 सीजन से लगातार एक के बाद एक खिलाड़ियों को मौका दे रहा है, तो वहीं इस मैच में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए उनकी फ्रैंचाइजी सबसे बड़ी भूमिका अदा करती है। खिलाड़ियों के साथ फ्रैंचाइजी पूरी तरह से ढाल बनकर खड़ा रहता है।

सौरभ तिवारी मुंबई इंडियंस को अपने लिए मानते हैं सबसे खास

आईपीएल के कई खिलाड़ियों के साथ ऐसा हुआ है, जिसमें एक नाम झारखंड के बल्लेबाज सौरभ तिवारी भी हैं। सौरभ तिवारी वैसे तो आईपीएल में कई टीमों के साथ खेले हैं, लेकिन उन्हें मुंबई इंडियंस ने जिस तरह से संजोया है वो कमाल का रहा है।

Advertisment
Advertisment

मुंबई इंडियंस

सौरभ तिवारी ने अपना आईपीएल करियर ही मुंबईं इंडियंस के साथ शुरू किया। उन्होंने पहली बार साल 2010 में आईपीएल में अपना दमखम दिखाया और लोकप्रियता को हासिल करने में कामयाब रहे। इसके बाद सौरभ तिवारी की टीम भी कुछ साल बाद बदली लेकिन वो एक बार फिर से मुंबई इंडियंस के साथ हो चुके हैं।

मुंबई इंडियंस से मिले समर्थन ने बदला करियर

सौरभ तिवारी ने तो मुंबई इंडियंस को अपने करियर में सबसे बड़ा योगदान देने का श्रेय दिया है। उन्होंने इस फ्रैंचाइजी की जमकर तारीफ की।

सौरव तिवारी ने कहा कि “मैं 2008, 2009 के सीजन के लिए एमआई(मुंबई इंडियंस) के साथ था। मुझे केवल 1-2 मैच खेलने को मिले, लेकिन उन्होंने अभी भी मुझमें निवेश किया है। फिर 2010 में मुझे खेलने का मौका मिला। चीजें यहां से क्लिक हुई और मैं अब भी खेल रहा हूं।”

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2020- धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स नहीं हमेशा इस टीम के लिए खेलना चाहते हैं सौरव तिवारी 2

“2010 में मेरे लिए एक ड्रीम सीजन था। हमने उस सीजन में अच्छा क्रिकेट खेला था। मैंने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड जीता और सचिन सर द्वारा बहुत सहयोग किया गया।”

मुंबई इंडियंस से खेलना मानता हूं गर्व की बात

सौरभ तिवारी ने मुंबई इंडियंस का गुणगान करते हुए आगे कहा कि “मुंबई इंडियंस ने हमेशा मेरा समर्थन किया है और मुझे सबसे बड़ा मंच प्रदान किया है। इसलिए यहां वापस आना अच्छा लगता है। उन्होंने मुझे आज वो क्रिकेटर बना दिया है।”

https://www.instagram.com/tv/CGSRN1phZd7/?utm_source=ig_embed

“मैं उनके लिए खेलना पसंद करता हूं, क्योंकि ये गर्व की बात है, इससे ज्यादा कोई बात नहीं। आईपीएल में 8 टीमें हैं, लेकिन सभी टीमों में एमआई नंबर एक है। सभी पहलुओं में एमआई एक परिवार है। मेरा दिल उन पर रहेगा।”