पहले ही मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले सौरभ तिवारी ने इन्हें दिया अपनी सफलता का श्रेय 1

आईपीएल के दसवें सीजन में मुंबई इंडियंस बिल्कुल अलग ही लय में चल रही है। आईपीएल के इतिहास की दो बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस इस आईपीएल के सीजन में ऐसा जबरदस्त प्रदर्शन कर रही हैं कि इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि मुंबई इंडियंस तीसरी बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा कर सकती है। लीग चरण के खत्म होने के मुंबई इंडियंस अपने 14 मैचों में 10 मैच जीतकर अंक तालिका में 20 अंको के साथ पहले पायदान पर है।

मुंबई ने कोलकाता को हराकर अंक तालिका में पहला स्थान रखा कायम

Advertisment
Advertisment

इस आईपीएल में जीत के रथ पर सवार मुंबई इंडियंस ने शनिवार को कोलकाता नाइट राईडर्स के खिलाफ उन्ही के घरेलु मैदान में खेले गए मैच में 9 रनों से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस ने अंक तालिका में 20 अंको के साथ पहला स्थान कायम रखा। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने अपने कई रेगुलर खिलाड़ियों को आराम देकर बैंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका दिया।सौरभ तिवारी को मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में खरीदा

 

सौरभ तिवारी ने इस सीजन के पहले मैच में ही खेली शानदार पारी

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अब तक के पूरे सीजन में बैंच पर बैठे खिलाड़ी सौरभ तिवारी और अंबाती रायुडु की शानदार पारियों के दम पर 173 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में कोलकाता नाइट राईडर्स ने आखिरी कोशिश के बाद भी 9 रनों से हार गया। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सौरभ तिवारी को इस आईपीएल में पहली बार मौका मिला और उन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए 43 गेंदो में 52 रन की पारी खेली इस पारी के बाद सौरभ तिवारी बड़े ही खुश दिखाई दे रहे हैं और उन्होनें इतने मैचों से बैंच पर बैठने के बाद मौका देने के लिए मुंबई इंडियंस के टीम मैनेजमेंट की जमकर तारीफ की।

Advertisment
Advertisment

टीम मैनेजममेंट ने दिया मौका

मुंबई इंडियंस के लिए पहले ही मैच में शानदार पारी खेलने वाले सौरभ तिवारी मे मैच के बाद आईपीएल टी20 डॉट बीसीसीआई से कहा कि हमारी टीम मैनेजमेंट का एक हिस्सा अच्छा था कि उन्होनें हमारे नहीं खेलने के बाद भी पूरी तरह नेट सीजन में मौका दिया हम ऐसे में मानसिक रूप से पूरी तैयार थे कि किसी भी समय कॉल आए तो खेल लेंगे। लेकिन ये थोड़ा मुश्किल होता है जब आप बहुत समय बाद मैच में बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं। हमारी तैयारियों को देखकर ऐसा कहीं से भी नहीं लगा कि हम मुंबई इंडियंस की दूसरी टीम से खेल रहे थे। हमारे पास बैंच स्ट्रेंथ बहुत ही शानदार है। हम मैच में नहीं खेलने के बावजूद भी लगातार खेल रहे टीम साथियों से बातचीत होती रहती है।मुंबई के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में मिली हार के बाद इन खिलाड़ियों पर फूटा गौतम गंभीर का गुस्सा

 

रनआउट को लेकर सौरभ ने दी ये प्रतिक्रिया

सौरभ तिवारी इस मैच में अंबाती रायुडु और उनके बीच हुई गफलत में रन आउट हो गए इसको लेकर सौरभ तिवारी ने कहा कि ये कोई देर से की गई प्रतिक्रिया नहीं थी। मुझे लगा कि इसमें रन की जरूरत नहीं है। तो ऐसे में आप थोड़े से दूसरे छोर पर आराम से रहते हैं। हमें उस समय हर गेंद में रन की जरूरत थी ऐसे में ये गलत नहीं है। ये मेरी गलती हैं और मैं रन आउट हो गया।