इस राज्य ने किया आईपीएल की मेजबानी करने से इंकार, कही ये आपका राज्य तो नहीं 1

सौराष्ट क्रिकेट संघ ने बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी के लिए एक संदेश लिखा है, जिसमें उन्होंने आईपीएल से पहले कुछ फण्ड की माँग की है. सौराष्ट क्रिकेट संघ का स्टेडियम गुजरात लायंस की टीम के लिए होम स्टेडियम है और इसलिए वहाँ पर 5 से ज्यादा मैच होने वाले है. इस दिग्गज खिलाड़ी ने माना भारतीय टीम में वापसी के लिए बहुत संघर्ष करना होगा

इस संदेश में सौराष्ट क्रिकेट संघ के सचिव मधुकर एस वोराह ने लिखा है, “हम आईपीएल के मैचों में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधा का इंतजाम करना चाहते है, जिसके लिए हमें फण्ड की बहुत जरुरत है, इसलिए हम सम्मानीय सुप्रीम कोर्ट और व्यवस्थापकों की समिति ने दरख्वास्त करना चाहते है, कि हमें आईपीएल से पहले फण्ड मिल जाये.”

Advertisment
Advertisment

हम आपको बतादे, कि कुछ समय पहले सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को ऑर्डर दिया था, कि वह किसी भी राज्य क्रिकेट संघ को तब तक फण्ड न दे, जब तक वह लोढ़ा समिति की सिफारिशों को नहीं मान लेते. 1983 विश्वकप विजेता टीम के मैनेजर हैदराबाद क्रिकेट संघ से है नाराज़

मधुकर एस वोराह ने आगे लिखा, “बहुत समय से हमें बीसीसीआई की तरफ़ से फण्ड नहीं मिल रहा है और फिर भी हम लगातार घरेलू मैच करा रहे है, लेकिन घरेलू मैच और आईपीएल मैचों में बहुत अंतर है. आईपीएल मैचों में हमें अलग तरह की व्यवस्था करनी होती है, जिसके लिए हमें फण्ड की बहुत जरुरत है.”

सौराष्ट क्रिकेट संघ के साथ ही झारखंड क्रिकेट संघ और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने भी बीसीसीआई के सीईओ राहुल जोहरी के लिए इस मामले पर पत्र लिखा है.

बीसीसीआई के सीईओ राहुल जोहरी को जब यह पत्र मिला, तो उन्होंने इसके बारे में व्यवस्थापकों की समिति से बात की और ऐसा माना जा रहा है, कि इस मामले को लेकर 20 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में चर्चा होगी. प्रशासकों की समिति के विरुद्ध सुप्रीमकोर्ट पंहुचा बंगाल क्रिकेट संघ

Advertisment
Advertisment