STATS: सेंचुरियन वनडे जीतकर टीम इंडिया ने रचा इतिहास जीत में चमके युजवेंद्र चहल, मैच में बने कुल 20 रिकार्ड्स 1

आज रविवार, 4 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच छह वनडे मैचों की श्रृंखला का दूसरा मुकाबला खेला गया. दोनों देशों के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेला गया. जहाँ टीम इंडिया ने एकतरफा खेल दिखाते हुए मेजबान टीम के खिलाफ लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

मैच की शुरुआत टीम इंडिया के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के साथ हुई थी. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का टॉस जीतकर पहले खेलना बहुत ही सही रहा. टीम इंडिया के गेंदबाजो ने शानदार खेल दिखाते हुए मात्र 32.2 ओवर के खेल में साउथ अफ्रीकी टीम को ऑल आउट कर दिया. साउथ अफ्रीका की टीम अपनी पारी में सिर्फ 118 रन ही बना सकी.

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के लिए युजवेंद्र चहल सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने में सफल रहे. भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 119 रनों का लक्ष्य मात्र 20.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. भारतीय टीम सेंचुरियन वनडे पूरे 9 विकेट से जीतने में सफल रही. इसी जीत के साथ भारतीय टीम अब सीरीज में 2-0 से आगे हो गयी हैं.

आइये डालते हैं, एक नजर दूसरे मैच में बने कुछ अहम रिकार्ड्स पर :-

STATS: सेंचुरियन वनडे जीतकर टीम इंडिया ने रचा इतिहास जीत में चमके युजवेंद्र चहल, मैच में बने कुल 20 रिकार्ड्स 2

1 . बतौर कप्तान एडेन मार्करम का यह पहला मैच रहा. एडेन मार्करम साउथ अफ्रीका के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में कप्तानी करने वाले 13वें खिलाड़ी बने.

Advertisment
Advertisment

2 . सबसे कम मैच खेलने के बाद बतौर कप्तान अपना डेब्यू करने वाले एडेन मार्करम साउथ अफ्रीका के दूसरे खिलाड़ी रहे. आज कप्तानी करने से पहले मार्करम ने सिर्फ दो ही वनडे खेले थे. इस मामले में वह क्लीवे राइस {1} के बाद दूसरे खिलाड़ी रहे.

3 . हाशिम अमला के एकदिवसीय क्रिकेट में 750 चौके पूरे हुए.

STATS: सेंचुरियन वनडे जीतकर टीम इंडिया ने रचा इतिहास जीत में चमके युजवेंद्र चहल, मैच में बने कुल 20 रिकार्ड्स 3

4 . युजवेंद्र चहल ने इस मैच में मात्र 22 रन देकर पांच विकेट हासिल किये. चहल के करियर का यह पहला 5 विकेट हॉल रहा.

5 . साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्ही की सरजमी पर एक पारी में पांच विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल पहले स्पिन गेंदबाज बने.

. सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क पर एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हाशिम अमला {869}. इस मामले में हाशिम अमला ने पूर्व अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ {861} का रिकॉर्ड तोड़ा.

. साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्ही की सरजमी पर लगातार दो बार वनडे क्रिकेट की एक पारी में तीन विकेट लेने वाले कुलदीप यादव पहले एशियन स्पिन गेंदबाज बने.

STATS: सेंचुरियन वनडे जीतकर टीम इंडिया ने रचा इतिहास जीत में चमके युजवेंद्र चहल, मैच में बने कुल 20 रिकार्ड्स 4

8 . ऐसा सिर्फ दूसरी बार देखने को मिला, जब किन्ही दो स्पिन गेंदबाजो ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्ही की सरजमी पर लगातार दो बार तीन यास उससे अधिक विकेट हासिल किये हो. युजवेंद्र चहल {5} और कुलदीप यादव {3}.

9 . साउथ अफ्रीका में वनडे की एक पारी में 5 विकेट हॉल बनाने वाले युजवेंद्र चहल दूसरे भारतीय गेंदबाज रहे. चहल से पहले साल 2003 के विश्व कप में आशीष नेहरा इंग्लैंड के खिलाफ यह रिकॉर्ड बना चुके हैं.

10 . दक्षिण अफ्रीका की टीम मात्र 118 रनों पर ही ऑल आउट हो गयी. अपनी सरजमी पर अफ्रीकी टीम का यह सबसे खराब प्रदर्शन रहा. पिछला रिकॉर्ड 119 इंग्लैंड, पोर्ट एलिजाबेथ {2009}.

STATS: सेंचुरियन वनडे जीतकर टीम इंडिया ने रचा इतिहास जीत में चमके युजवेंद्र चहल, मैच में बने कुल 20 रिकार्ड्स 5

11 . युजवेंद्र चहल {5/22} किसी भी स्पिन गेंदबाज का दक्षिण अफ्रीका की सरजमी पर यह दूसरा सबसे बढ़िया रिकॉर्ड रहा. पहला निकी बॉय {5/21} बनाम ऑस्ट्रेलिया, केपटाउन 2002 का नाम आता हैं.

12 . पिछले 16 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिला, जब साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने घर पर खेलते हुए किसी एक वनडे मैच में 8 विकेट स्पिन गेंदबाजो को दिए हो.

13 . युजवेंद्र चहल {5/22} साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्ही की सरजमी पर खेलते हुए किसी भी गेंदबाज का यह दूसरा सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा. पहला वसीम अकरम {5/16} का नाम आता हैं.

STATS: सेंचुरियन वनडे जीतकर टीम इंडिया ने रचा इतिहास जीत में चमके युजवेंद्र चहल, मैच में बने कुल 20 रिकार्ड्स 6

14 . दक्षिण अफ्रीका की सरजमी पर एक पारी में आठ विकेट लेने वाले कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल दूसरे रिस्ट स्पिन गेंदबाज रहे. पहले इमरान ताहिर {7/45} और तबरेज शम्सी {2/41} का नाम आता हैं.

15 . विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपने 100 छक्के पूरे किये. यह रिकॉर्ड बनाने वाले कोहली देश के सातवें खिलाड़ी बने.

16 . विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन ने अपने वनडे क्रिकेट में 2,000 रन पूरे किये. ऐसा करने वाले वह देश के चौथे क्रिकेटर रहे. धवन से पहले गौतम गंभीर, रोहित शर्मा और सुरेश रैना यह रिकॉर्ड बना चुके हैं.

STATS: सेंचुरियन वनडे जीतकर टीम इंडिया ने रचा इतिहास जीत में चमके युजवेंद्र चहल, मैच में बने कुल 20 रिकार्ड्स 7

17 . शिखर धवन के वनडे क्रिकेट में 500 चौके पूरे किये.

18 . विराट कोहली एकदिवसीय क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए अपनी दस हजार गेंदे पूरी की… भारतीय कप्तान विराट कोहली अभी तक वनडे क्रिकेट में कुल {10,013} गेंदे खेल चुके हैं.

19 . दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार उन्ही की सरजमी पर टीम इंडिया लगातार दो वनडे मैच जीतने में सफल रही.

20 . शिखर धवन नाबाद {51} रन दक्षिण अफ्रीका में खेलते हुए वनडे क्रिकेट में उनका यह पहला अर्द्धशतक रहा.

STATS: सेंचुरियन वनडे जीतकर टीम इंडिया ने रचा इतिहास जीत में चमके युजवेंद्र चहल, मैच में बने कुल 20 रिकार्ड्स 8

 

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.