सेंचुरियन पिच को लेकर पिच क्यूरेटर ने किया खुलासा बताया किसकी मददगार होगी यह पिच 1

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच केपटाउन में खेला गया पहला मुकाबला अफ्रीका ने भारत को 72 रनों से हराकर समाप्त किया है जिसमें खिलाड़ियों के अलावा भी पिच का रोल भी बहुत अहम रहा जिसके चलते भारत ने इस मुकाबले को हाथ में आने के बाद भी गंवा दिया और यह शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया।

बता दें कि पहले टेस्ट मैच में बारिश के कारण पिच काफी उछाल भरी और तेज हो गयी थी, जिसके चलते गेंदें काफी दनदनाती हुई निकल रही थी और भारत के बल्लेबाज साथ ही अफ्रीका के बल्लेबाज भी टिक कर नहीं खेल पाए और भारत को यह मुकाबला गंवाना पड़ा।

Advertisment
Advertisment

सेंचुरियन पिच को लेकर पिच क्यूरेटर ने किया खुलासा बताया किसकी मददगार होगी यह पिच 2

इसी बीच अब ख़बरें और ही ज्यादा सीरियस करने वाली मिल रही है। जानकारी के अनुसार बता दें कि आगामी मुकाबले में टीम इंडिया के लिए मुसीबतें और बढ़ने वाली है क्योंकि कहा जा रहा है कि जो अगला मुकाबला होने जा रहा है वो सेंचुरियन में होगा और इसका पिच काफी ज्यादा तेज होने की आशंका जताई जा रही है, जिससे टीम इंडिया के लिए थोड़ा घातक सिद्ध हो सकता है।

यह है सेंचुरियन की पिच

अगर हम ख़बरों की मानें तो दक्षिण अफ्रीका की एक वेबसाइट स्पोर्ट्स 24 ने बताया है कि सेंचुरियन में जो 13 जनवरी से दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाने वाला है उस मुकाबले में टीमों को खेलने के लिए काफी तेज और उछाल भरी पिच मिलने वाली हैं।

Advertisment
Advertisment

इसी बीच पिच के क्यूरेटर ब्रायन ब्वॉय ने मीडिया से कहा है कि

“दक्षिण अफ्रीका की टीम और मैनेजमेंट दोनों इस सुपर स्पोर्ट्स की पिच को ज्यादा उछाल भरी और तेज चाहता हैं और हम भी वैसा ही करेंगे, जिससे अफ्रीका को फायदा हो।”

इसके आगे क्यूरेटर ने कहा ,“हम ऐसी पिच तैयार कर रहे है, जिस से सुबह-सुबह गेंदबाजों को फायदा हो और यह पिच बहुत तेज और उछाल भरी होने वाली हैं।”

सेंचुरियन पिच को लेकर पिच क्यूरेटर ने किया खुलासा बताया किसकी मददगार होगी यह पिच 3

इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच ओटिस गिब्सन इस तेज और उछाल भरी पिच से बहुत खुश होने वाले है, क्योंकि एक बयान में ओटिस गिब्सन ने कहा था, कि उन्हें इस घरेलू सीजन का खूब फायदा उठाना हैं।

वहीं अगर भारतीय क्रिकेट टीम को इस सीरीज में बने रहना है, तो उन्हें अफ्रीका के गेंदबाजों का अच्छे से सामने करना होगा और मुख्यत: वर्नेन फिलेंडर से क्योंकि इन्होंने पहले मैच में दोनों पारियों में 9 विकेट लिए थे।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।