धोनी: भारतीय महिला टीम इस समय बांग्लादेश के दौरे पर है जहां महिला टीम इंडिया को 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। बांग्लादेश और इंडिया के बीच टी20 सीरीज पहले ही खेली जा चुकी हैं। टी20 सीरीज में भारतीय महिला टीम ने 2-1 से बांग्लादेश की टीम को हराया था। टी20 सीरीज में पहले दो मुकाबले भारतीय टीम ने जीते थे जबकि आखिरी मुकाबला बांग्लादेश की महिला टीम ने जीता था।
वहीं, वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 16 जुलाई को खेला गया था जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। जबकि अब बुधवार को सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला गया और इस मैच में भारत की बेटियों का शानदार प्रदर्शन रहा और टीम ने 108 रनों से बड़ी जीत हासिल कर वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है।
टीम इंडिया ने बनाए 228 रन
तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को ढाका के मैदान पर खेला गया। दूसरे मैच में बांग्लादेश महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया ,पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना दिए। भारतीय महिला टीम की तरफ से जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार बल्लेबाजी की और 78 गेंदों में 86 रन बनाई। जबकि जेमिमा रोड्रिग्स ने अपनी इस शानदार पारी में 9 चौके लगाए। वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स के अलावा टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 52 रनों की पारी खेलकर आउट हुई।
लिया धोनी का 8 साल पुराना बदला
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश के सामने 229 रनों का लक्ष्य रखी। जिसका पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम के लिए भारतीय महिला गेंदबाजों ने यह लक्ष्य और भी कठिन बना दिया। भारतीय गेंदबाजों के आगे बांग्लादेश की महिला टीम टिक नहीं पाई और पूरी टीम मात्र 120 रनों पर ही सिमट गई। टीम इंडिया की तरफ से जेमिमा रोड्रिग्स ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया और मात्र 3 रन देकर ही चार विकेट लेने में कामयाब रहीं।
जबकि इसके अलावा देविका वैद्या ने भी 3 विकेट झटके। वहीं, वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने लगातार 2 जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। जबकि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने का बदला लिया है। बता दें कि, साल 2015 में धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ 2-1 वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।
Also Read: अगले टेस्ट से पहले इस दिग्गज गेंदबाज ने टेस्ट से किया संन्यास का ऐलान, कोहली का था जिगरी यार