आईपीएल नीलामी से पहले भारत के दुसरे वीरेंद्र सहवाग कहे जाने वाले युवा बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा ने टी-20 में मात्र 64 गेंदों में रचा इतिहास 1

हिमाचल प्रदेश ने मंगलवार को यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुकाबला टाई होने के बाद हरियाणा को वन ओवर एलिमिनेटर में हरा दिया. नॉर्थ जोन इंटर स्टेट टी20 टूर्नामेंट के इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमाचल ने निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 194 रन का मजूबत स्कोर खड़ा किया. कप्तान प्रशांत चोपड़ा ने 64 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों की मदद से 99 रन ठोके.

इसी के साथ वह पांचवे ऐसे खिलाड़ी बन गये हैं, जिन्होंने भारतीय जमीं पर टी20 में 99 रनों की पारी खेली है.

Advertisment
Advertisment

सबसे पहले जेपी डुमिनी ने बनाए थे 99 रन-

आईपीएल नीलामी से पहले भारत के दुसरे वीरेंद्र सहवाग कहे जाने वाले युवा बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा ने टी-20 में मात्र 64 गेंदों में रचा इतिहास 2

आईपीएल में भारतीय जमीं पर पहले बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के जेपी डुमिनी थे, जिन्होंने 2009 में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के खिलाफ 99 रन बनाए थे. वह 99 रन बनाकर नाबाद रहे थे.

इसके बाद मुकुल डागर ने 99 रनों की पारी खेली, वह भारत में टी20 क्रिकेट में 99 रनों की पारी खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2010 में आईपीएल में पंजाब के खिलाफ यह पारी खेली थी.

Advertisment
Advertisment

तीसरे बल्लेबाज जिन्होंने भारत में  99 रनों की पारी खेली वह हैं स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना, जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2013 में खेली थी. जबकि इसी वर्ष आईपीएल के दौरान विराट कोहली ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 99 रनों की पारी खेली थी. 

हाल ही में लगाया था तिहरा शतक-

आईपीएल नीलामी से पहले भारत के दुसरे वीरेंद्र सहवाग कहे जाने वाले युवा बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा ने टी-20 में मात्र 64 गेंदों में रचा इतिहास 3

 

 

हिमांचल के सलामी बल्लेबाज और मुश्ताक अली ट्रॉफी में कप्तान प्रशांत चोपड़ा ने हाल ही में संपन्न हुई रणजी ट्रॉफी में शानदार 338 रन मारे थे. उन्होंने यह पारी पंजाब के खिलाफ खेली थी.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...