स्कॉटलैंड बनाम आयरलैंड: 6 6 6 6.... और 4 4 4... के साथ इस बल्लेबाज ने खूब लगाये चौके छक्के, लेकिन मैच हुआ टाई 1

इन दिनों आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के बीच टी20 की त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही है जिसमें कल एक मैच आयरलैंड और स्कॉटलैंड और आयरलैंड के बीच शूट्सवेल्ट में खेला गया था, जिसमें कोई भी टीम जीत नहीं पायी अर्थात मुकाबला टाई हो गया। यह इस त्रिकोणीय सीरीज का चौथा मुकाबला है बिना हार-जीत के ही समाप्त हो गया है।

स्कॉटलैंड बनाम आयरलैंड: 6 6 6 6.... और 4 4 4... के साथ इस बल्लेबाज ने खूब लगाये चौके छक्के, लेकिन मैच हुआ टाई 2

Advertisment
Advertisment

इससे पहले आपको बता दें कि इस मैच में स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोटजर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लेते हुए आयरलैंड के खिलाफ बड़ा 185 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें सबसे ज्यादा रनों का योगदान भी कप्तान काइल कोटजर ने (54) रनों का किया। इनके अलावा जॉर्ज मंसी और कैलम मैकलोएड ने 46-46 रनों का योगदान जिसके चलते टीम का स्कोर बड़ा हुआ।

आयरलैंड ने भी दिया मूंहतोड़ जवाब

186 रन बनाने उतरी आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ही ओवर में 28 के स्कोर पर पहला विकेट जेम्स शेनन के रूप में गिर गया। हालाँकि इसके बाद दूसरा विकेट भी जल्दी ही 40 पर गिर गया जब एंड्रयू बालबिरनी महज 3 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद टीम की स्थिति थोड़ी खराब जरूर थी लेकिन ओपनर बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग एक तरफ डटे रहे।

स्कॉटलैंड बनाम आयरलैंड: 6 6 6 6.... और 4 4 4... के साथ इस बल्लेबाज ने खूब लगाये चौके छक्के, लेकिन मैच हुआ टाई 3

Advertisment
Advertisment

पॉल स्टर्लिंग और सिमी सिंह ने पलटा पूरा मैच

40 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद ऐसा लग रहा था कि मैच आयरलैंड के हाथों से निकल सकता है लेकिन जब सिमी सिंह बल्लेबाजी करने आये तो उन्होंने अनुभवी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग का पूरा साथ दिया और 63 रनों की उपयोगी भागीदारी की। इसके बाद भी छोटी-छोटी भागीदारियां होती गयी और लक्ष्य 185 रन पर अटक गया तथा मुकाबला टाई में समाप्त हुआ।

आयरलैंड की तरफ से पॉल स्टर्लिंग ने सबसे ज्यादा 81 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने अपनी पारी में 6 छक्के और 5 शानदार चौके लगाये लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। वहीं स्कॉटलैंड की तरफ से स्फयान शरीफ और स्टू विट्टिंघम ने 2-2 विकेट चटकाए।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।