क्यूरेटर का दावा, दूसरे टी-20 में इतना स्कोर बनाने वाली टीम आसानी से जीतेगी मैच 1

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच 6 नवम्बर को खेला जाएगा। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेला जाएगा। यह इस मैदान पर होने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय मैच भी है। इससे पहले कोलकाता में हुए पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच को भारत ने 5 विकेट से जीत लिया। इस मैच में पूरी तरह गेंदबाजों का दबदबा रहा।

6 से कम से रनरेट से बने रन

कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेले गए पहले मैच में भारत और विंडीज की टीमें रन बनाने के लिए लगातार जूझती रही। वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में सिर्फ 109 रन ही बनाये। भारतीय टीम को भी लक्ष्य का पीछा करने में 107 गेंदें लग गई।

Advertisment
Advertisment

क्यूरेटर का दावा, दूसरे टी-20 में इतना स्कोर बनाने वाली टीम आसानी से जीतेगी मैच 2

ईडन गार्डन्स की पिच पर गेंदबाजों के लिए काफी मदद था। तेज गेंदबाजों को उछाल के साथ स्विंग भी मिल रहा था। स्पिनरों के लिए भी पिच में टर्न थी और गेंद रुक कर भी आ रही थी।

इकाना में भी बनेंगे कम रन

जिन लोगों को लगता है कि कल लखनऊ के इकाना स्टेडियम में छक्कों और चौकों की बरसात होने वाली है, उनका दिल टूटने वाला है। मैदान के क्यूरेटर ने साफ़ कर दिया है कि पहले मैच की तरह दूसरे मैच में भी कम रन बनेंगे।

क्यूरेटर ने पीटीआई से कहा

Advertisment
Advertisment

“यह पक्का बड़े स्कोर वाला मैच नहीं होने वाला। पिच के दोनों तरफ बड़े और मरे हुए घास हैं और पिच में दरार भी है। इस स्लो बाउंसिंग विकेट होगा जहाँ स्पिनरों के लिए काफी मदद होगी। यह पिच ओडिशा से मंगाई लगी मिट्टी से बनी हुई है।”

130 से ऊपर जीत का स्कोर

क्यूरेटर का दावा, दूसरे टी-20 में इतना स्कोर बनाने वाली टीम आसानी से जीतेगी मैच 3

मैदान के लोकल क्यूरेटर ने इस बात का भी दावा किया है कि इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन से ऊपर का कोई भी स्कोर मैच विनिंग साबित होगा। यहाँ की बाउंड्री काफी लंबी है लेकिन आउट फील्ड भी काफी तेज है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या क्यूरेटर की बात सही होती है या फॉर मैच में बड़ा स्कोर देखने को मिलता है।

 

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।