वीडियो- इंग्लैंड के टी-20 ब्लास्ट में जेम्स हिलड्रेथ ने लगाया इतना लम्बा छक्का खो गयी गेंद 1

इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में कई एक से एक अनुभवी खिलाड़ी हुए हैं। इन खिलाड़ियों को भले ही इंग्लैड की टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला, लेकिन इन खिलाड़ियों ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से खासा नाम कमाया है। इसी तरह से इंग्लैंड के एक घरेलु स्टार खिलाड़ी हैं जेम्स हिलड्रेथ….

वीडियो- इंग्लैंड के टी-20 ब्लास्ट में जेम्स हिलड्रेथ ने लगाया इतना लम्बा छक्का खो गयी गेंद 2

Advertisment
Advertisment

काउंटी क्रिकेटर जेम्स हिलड्रेथ का घरेलु क्रिकेट में धमाल जारी

इंग्लैंड के लिए करीब 600 से ज्यादा घरेलु मैच खेल चुके 33 साल के जेम्स हिलड्रेथ का घरेलु क्रिकेट में अब तक धमाका जारी है। घरेलु क्रिकेट में बड़ा नाम हासिल करने वाले जेम्स हिलड्रेथ इन दिनों इंग्लैंड में खेली जा रही वेटिलिटी ब्लास्ट में अपनी चकम बिखेर रहे हैं। इन दिनों वो इस लीग में सॉमरसेट की टीम के लिए खेल रहे हैं।

वीडियो- इंग्लैंड के टी-20 ब्लास्ट में जेम्स हिलड्रेथ ने लगाया इतना लम्बा छक्का खो गयी गेंद 3

टी-20 लीग में जेम्स हिलड्रेथ ने लगाया जबरदस्त शॉट

Advertisment
Advertisment

जेम्स हिलड्रेथ का धमाल अब भी जारी है और इस वेटिलिटी टी-20 लीग में गुरुवार को खेले गए मैच में एक तूफानी पारी खेली। हिलड्रेथ की इस पारी में सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने इस पारी के दौरान एक ऐसा खतरनाक छक्का लगाया, जिसे देखकर फील्डिंग टीम के तमाम खिलाड़ियों के साथ ही दर्शक हैरान रह गए।

वीडियो- इंग्लैंड के टी-20 ब्लास्ट में जेम्स हिलड्रेथ ने लगाया इतना लम्बा छक्का खो गयी गेंद 4

सॉमरसेट को केंट के हाथों करना पड़ा हार का सामना

गुरुवार को इस टी-20 लीग में सॉमरसेट और केंट के बीच मैच खेला गया। इस मैच में केंट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 231 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस बड़े स्कोर के जवाब में सॉमरसेट की टीम बल्लेबाजी करने उतरी और अपनी जबरदस्त कोशिश के बीच मैच जीतने से 5 रन दूर रह गई।

जेम्स हिलड्रेथ ने खेला ऐसा शॉट जो जा पहुंचे स्टेडियम से बाहर

लेकिन इस पारी में हार के बाद भी जेम्स हिलड्रेथ ने सुर्खियां बटोरी। इस पारी में 8वें ओवर में जेम्स हिलड्रेथ बल्लेबाजी करने पहुंचे। इस भारी लक्ष्य के सामने शुरुआत से ही खतरनाक रूप में दिखे। सॉमरसेट की पारी का 10वां ओवर केंट के स्पिन गेंदबाज इमरान कुय्यम गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर की चौथी गेंद इमरान ने फुल टॉस दे दी जिसे हिलड्रेथ ने एक ऐसा करारा शॉट खेला जो पूरे स्टेडियम को पार कर गया। हेलड्रेथ के इस शॉट को देखकर फील्डिंग टीम के साथ ही मैदान में मौजूद दर्शक हैरान रह गए।

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें